कृषकों के आय में वृद्धि तभी सम्भव है जब गुणवत्तायुक्त बीजों प्रयोग किया जाये - कुलपति

बुन्देलखण्ड की विशिष्ट जलवायु के परिप्रेक्ष्य में लघु एवं सीमान्त कृषकों के आय में वृद्धि तभी सम्भव है जब उन्नत प्रजाति के..

Dec 2, 2021 - 08:02
Dec 2, 2021 - 08:10
 0  3
कृषकों के आय में वृद्धि तभी सम्भव है जब गुणवत्तायुक्त बीजों प्रयोग किया जाये - कुलपति

बुन्देलखण्ड की विशिष्ट जलवायु के परिप्रेक्ष्य में लघु एवं सीमान्त कृषकों के आय में वृद्धि तभी सम्भव है जब उन्नत प्रजाति के गुणवत्तायुक्त बीजों एवं संसाधन संरक्षण की तकनीकों का प्रयोग किया जाये।

बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बाँदा के बहुउद्देशीय सभागार में भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान, कानपुर के सहयोग से भारत सरकार की अनुसूचित-उपयोजनान्तर्गत जनपद बाँदा के पाँच विकासखण्डों के 8 गांवों से चयनित 125 लाभार्थी कृषकों को सम्बोधित करते हुये विश्वविद्यालय के कुलपति नरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में असीम सम्भावनायें छुपी हुई है तथा विश्वविद्यालय, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थानों के सहयोग से क्षेत्रानुकुल तकनीकों के व्यापक प्रचार के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड के कृषि विज्ञान केन्द्रों में बीजोत्पादन का कार्य को बढ़ावा दिया जाये - कुलपति

वहीं कुलपति ने कृषकों से समग्र कृषि की ओर आगे आने की बात कही जिससे की जल, जमीन, जानवर एवं जंगल का संरक्षण एवं अस्तित्व बना रहे। उन्होने बुन्देलखण्ड की कृषि उपजों एवं अन्य पारम्परिक एवं ऐतिहासिक फसलों, तकनीकों एवं स्थलों को राष्ट्रीय पहचान एवं मान्यता दिलाये जाने पर कार्य करने पर जोर दिया तथा विश्वविद्यालय में एक राष्ट्रीय बौद्धिक विमर्श आयोजित करने तथा उसमें सम्पूर्ण राष्ट्र से प्रतिष्ठित चिन्तकों को बुलाकर उनसे बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लिये आदर्श परियोजना विकसित करने की बात कही जो न केवल कृषि एवं कृषि आधारित उद्यमों के सतत् विकास में सक्षम हो बल्कि राष्ट्र के अन्य क्षेत्रों के लिये प्रेरणादायी बन सके।

बीज वितरण कार्यक्रम के अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार डा. एन. के. बाजपेयी ने कहा कि बुन्देलखण्ड के कृषकों में मेहनत करने की जिजीविशा है तथा तकनीकों कों सीखनें की इच्छाशक्ति है। प्रसार निदेशालय इस दिशा में सक्रिय भूमिका अदा कर रहा है तथा बुन्देलखण्ड में अवस्थित सभी कृषि विज्ञान केन्द्रों के माध्यम से वृहद स्तर पर चयनित फसलों की नवीनतम प्रजातियों का बीजोत्पादन कार्यक्रम सीड हब परियोजना के माध्यम से किसानों के साथ मिलकर संचालित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिये सभी वैज्ञानिकों का प्रयास होना चाहिये

निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र, डा. मुकुल कुमार ने विश्वविद्यालय में प्रजातियों के विकास तथा बीज उत्पादन की कार्ययोजना पर प्रकाश डालते हुये कृषकों से उन्नत प्रजाति के बीजों के प्रयोग का आवाहन किया। साथ ही साथ बीज के संरक्षण तथा आपस में वितरण करने की सलाह दी। सह निदेशक प्रसार, डा0 नरेन्द्र सिंह ने कृषि में बीज के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि बीजों का समुचित प्रयोग कृषि की उत्पादकता वृद्धि के लिए आवश्यक है, वहीं उन्होने कृषि विज्ञान केन्द्र बाँदा के सतत् प्रयास की सराहना करते हुये वैज्ञानिको से कृषकों के सतत् संवाद एवं परस्पर मेल मिलाप पर जोर दिया।

डा. सत्यव्रत द्विवेदी, अधिष्ठाता, उद्यान ने कृषकों से उद्यानिकी के क्षेत्र में क्षेत्रफल बढ़ाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन कृषि विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष डा. श्याम सिंह ने करते हुये कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों को अपनाने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड में कृषकों को आधुनिक बनाने में कृषि विज्ञान केन्द्रों की महत्वपूर्ण भूमिका : कुलपति

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1