35 परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण, दो विद्यालय बन्द मिले

जनपद बांदा के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। विशेषकर विकासखण्ड बिसण्डा के विद्यालयों में फोकस रहा..

35 परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण, दो विद्यालय बन्द मिले

  • डयूटी से नदारद दो दर्जन शिक्षकों के वेतन रोकने के निर्देश

जनपद बांदा के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। विशेषकर विकासखण्ड बिसण्डा के विद्यालयों में फोकस रहा। निरीक्षण के दौरान दो विद्यालय बन्द पाए गए। जिससे एक सहायक अध्यापक को छोड़कर पूरे स्टाफ का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। साथ ही अन्य विद्यालयों में नदारद मिले अध्यापकों का वेतन भी रोका गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रिंसी मौर्या ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय महुआ, प्राथमिक विद्यालय बरसड़ा खुर्द, प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड (कम्पोजिट), प्राथमिक विद्यालय नगनेधी, प्राथमिक विद्यालय बदौसा, प्राथमिक विद्यालय तुर्रा-2, उच्च प्राथमिक विद्यालय रेउना (कम्पोजिट) का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें -  बांदा डीएम ने बाढ प्रभावित गांवों में पीडित परिवारों को राहत सामाग्री बांटी

इसी तरह अनुराग मिश्र खण्ड शिक्षा अधिकारी बड़ोखर खुर्द द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय सया, प्राथमिक विद्यालय पवई, प्राथमिक विद्यालय कोनी बिसण्डा, किशन मिश्रा खण्ड शिक्षा अधिकारी बिसण्डा द्वारा शिवहारी (कम्पोजिट) एवं प्राथमिक विद्यालय लमेहटा व उच्च प्राथमिक विद्यालय तेन्दुरा बिसण्डा, प्रवीण दीक्षित खण्ड शिक्षा अधिकारी जसपुरा द्वारा प्राथमिक विद्यालय हरिजनपुरवा एवं प्राथमिक विद्यालय सिकलो़ढ़ी बिसण्डा पुनाहुर-2, विनोद कुमार पटैरिया खण्ड शिक्षा अधिकारी महुआ द्वारा प्राथमिक विद्यालय पिण्डखर-1 एवं प्राथमिक विद्यालय कल्लू का पुरवा, रवीन्द्र कुमार शर्मा खण्ड शिक्षा अधिकारी नरैनी द्वारा प्राथमिक विद्यालय शिवराज सिंह का पुरवा एवं प्राथमिक विद्यालय भुजबल अहीर का पुरवा बिसण्डा, श्रीमती आभा अग्रवाल खण्ड शिक्षा अधिकारी बबेरू द्वारा प्राथमिक विद्यालय फफूंदी, उच्च प्राथमिक विद्यालय फफूंदी, प्राथमिक विद्यालय

भदेहदू-1 व 2, उच्च प्राथमिक विद्यालय भदेहदू, राजेश कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी तिन्दवारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय उमरेहड़ा, उच्च प्राथमिक विद्यालय इटरा गलौली, भास्कर आसवानी जिला समन्वयक द्वारा प्राथमिक विद्यालय तेन्दुरा-1, प्राथमिक विद्यालय शंकरपुरवा-1 एवं प्राथमिक विद्यालय नांदनमऊ, अवनीश कुमार जिला समन्वयक द्वारा प्राथमिक विद्यालय उमरेहड़ा एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय इटरा गलौली, मोहम्मद आमिर खान जिला समन्वयक द्वारा कम्पोजिट कुर्रा खुर्द एवं प्राथमिक विद्यालय घूरी तथा पवन कुमार जिला समन्वयक द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय पवई एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय कोनी बिसण्डा सहित पैंतीस विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय पुनाहुर तथा प्राथमिक विद्यालय हरिजनपुरवा बिसण्डा बन्द पाए गए। यहां मात्र सहायक अध्यापक दुर्गेश तिवारी उपस्थित मिले। इन्हें छोड़कर पूरे स्टाफ का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। इनके अलावा सभी 35 विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए 20 अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों का निरीक्षण माह का वेतन रोकने के निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दिए गए।

यह भी पढ़ें - 100 साल पूरे होने पर इस बार ऐतिहासिक होगा गणपति महोत्सव, तैयारी पूरी

यह भी पढ़ें - बांदा : बाढ में फंसे 32 परिवारों के 173 लोगों को निकाल कर कैम्प में ठहराया

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
2
angry
0
sad
1
wow
2