राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

राज्य व्यवसायिक परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रवेश प्रशिक्षण सत्र के लिए प्रथम मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है जिससे प्रवेश का रास्ता साफ हो गया है।

राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रवेश प्रक्रिया शुरू

राज्य व्यवसायिक परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रवेश प्रशिक्षण सत्र के लिए प्रथम मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है, जिससे प्रवेश का रास्ता साफ हो गया है। इन संस्थानों में 5 अक्टूबर तक प्रवेश प्रक्रिया जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें : बुन्देलखण्ड को लेकर संजीदा हैं योगी आदित्यनाथ

इस बारे में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बांदा के प्रधानाचार्य आर के मौर्य ने बताया कि राज्य व्यवसायिक परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रथम मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है इसलिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 5 अक्टूबर  सांय 5 बजे तक चलेगी।उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थी आवंटित संस्थानों में प्रातः 9.30 बजे उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें : लखनऊ जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस पांच से चलेगी, इंटरसिटी बंद

चयनित अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवश्यक शैक्षणिक अभिलेख मूल एवं फोटो कॉपी जैसे हाई स्कूल अंक पत्र प्रमाण पत्र, एलॉटमेंट लेटर ,आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज की 5 रंगीन फोटो, टी सी,चरित्र प्रमाण पत्र ,मेडिकल ऑफिसर द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र इत्यादि साथ लेकर आएंगे।प्रवेश प्रक्रिया अवकाश के दिनों में भी जारी रहेगी। 

  • Rahul Kumar saini
    Rahul Kumar saini
    ITI
    8 months ago Reply 0

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0