भोपाल में अनलॉक के बाद लगातार बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण, फिर मिले 66 नये मामले

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अनलॉक के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों में तेजी से इजाफा हो रहा है...

भोपाल में अनलॉक के बाद लगातार बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण, फिर मिले 66 नये मामले
Bhopal-Corona-Update

भोपाल, (हि.स.)

यहां एक जून के बाद से प्रतिदिन औसत 50 से 60 मरीज मिल रहे हैं। अब यहां कोरोना के 66 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3401 हो गई है। वहीं, राजधानी में अब तक कोरोना से 116 लोगों को मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 5 लाख के करीब

बता दें कि जून को भोपाल में संक्रमित मरीजों की संख्या 1511 थी, जबकि 59 लोगों की मौत हुई थी, लेकिन एक जून के महीने में प्रतिदिन 40-50 और जुलाई में 50-60 मरीज मिल रहे हैं। सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को सुबह 710 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 66 नये संक्रमित मिले हैं। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 301 हो गई है।

हालांकि, यहां संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ होकर अपने घर भी पहुंच रहे हैं। यहां अब तक 2577 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 742 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें : मायावती बोलीं, विकास दुबे मुठभेड़ की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो निष्पक्ष जांच

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0