रेलवे स्टेशन परिसर में नगर पालिका अध्यक्ष ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

प्रधानमंत्री के जन्मदिवस से शुरू हुए स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता अभियान के क्रम में नगर पालिका अध्यक्ष ने रेलवे...

Sep 20, 2024 - 00:45
Sep 20, 2024 - 00:46
 0  1
रेलवे स्टेशन परिसर में नगर पालिका अध्यक्ष ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

चित्रकूट। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस से शुरू हुए स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता अभियान के क्रम में नगर पालिका अध्यक्ष ने रेलवे स्टेशन परिसर में शपथ दिलाकर स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। उन्होंने कहा कि पीएम ने देश के प्रत्येक गांव और नगर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया है जो सतत चलाया जा रहा है।

गुरुवार को चित्रकूटधाम रेलवे स्टेशन परिसर में नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता कर्मचारियों के साथ पहुंचकर स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि नगर के किसी भी स्थान पर गंदगी न रहे। अगर कहीं कूडे के ढ़ेर लगे हैं तो इसकी जानकारी दें। जिससे समय पर कचरा हटवाया जा सके। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते वर्ष से स्वच्छता अभियान की शुरुआत किया। इसी क्रम में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान दो अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान स्टेशन परिसर में सफाई कराई गई। इस मौके पर स्टेशन के संबंधित अधिकारी व नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0