क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन फ्रॉड कर खाते से निकाली गई 4,60000 की रकम महिला को वापस कराया

पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र के.सत्यनारायण के प्रयास से क्राइम ब्रांच व साइबर थाना द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड करके 4,60000 रुपए निकालने के..

क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन फ्रॉड कर खाते से निकाली गई 4,60000 की रकम महिला को वापस कराया
पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम

पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र के.सत्यनारायण के प्रयास से क्राइम ब्रांच व साइबर थाना द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड करके 4,60000 रुपए निकालने के मामले का पटाक्षेप करते हुए महिला को 460000 रुपये घटना के आठ महीने बाद वापस कराने में सफलता हासिल की है।जो रेंज स्तर से सबसे बड़ी बरामदगी है। अपराधियों की गिरफ्तारी अति शीघ्र की जाएगी।

ह भी पढ़ें - बाँदा : नौकरी के नाम पर आधा सैकड़ा युवा बेरोजगार ठगी का शिकार

वादिया राजकुमारी द्वारा बताया गया की वादिया द्वारा जन सुविधा केंद्र कबरई जनपद महोबा से आधार कार्ड, अंगूठा लगाकर 29सितम्बर 20 को 10000 रूपये निकाला गया था। उसके बाद खाते से लगातार 45 दिनों तक 10 10 हजार करके पैसा ट्रांसफर होता रहा। जिसके सम्बंध में 25 मई 21 को पुलिस महानिरीक्षक के सामने प्रस्तुत होकर कार्यवाही को प्रार्थना पत्र दिया गया था।

उक्त प्रकरण की विवेचना थाना कबरई जनपद महोबा द्वारा की जा रही थी। आईजी द्वारा  तत्काल प्रभाव से विवेचना ट्रांसफर करके क्राइम ब्रांच महोबा निरीक्षक राजकुमार को विवेचना करने के लिए आदेशित किया गया एवं सहयोगी के रुप में रेंज के साइबर थाने के प्रभारी फहीम अख्तर जनपद बांदा के आइजीआरएस/साइबर सेल में नियुक्त हेड कांस्टेबल महितोष मिश्र को प्रकरण के खुलासे के लिए नियुक्त किया गया।

ह भी पढ़ें - एम्बुलेंस केस में बाहुबली मुख्तार अंसारी की हुई पेशी, अगली सुनवाई 19 को

इन लोगों ने अपने निरंतर प्रयासों से पता चला कि राजस्थान की कंपनी फिनके, मेन केयर जनार्दन कंपनी के इंचार्ज दीपक अग्रवाल एक्सल वन स्टॉप सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ़ इंडिया, साइबर पार्क जोधपुर राजस्थान तथा न्यू महादेव इंटरप्राइज बाड़मेर राजस्थान के अकाउंट में रिटेलर/सब रिटेलर ने उपरोक्त धनराशि को 35 पेटीएम अकाउंटो में 4,52,900 रू0 अलग-अलग पेटीएम अकाउंट में पैसा भेजा।

दीपक अग्रवाल ने आई सी आई सी बैंक से सॉफ्टवेयर टूल्स का रजिस्ट्रेशन कराया था जिसकी सिक्योरिटी मनी 2600000 रुपए जमा किया गया था, जिसको साइबर टीम द्वारा जप्त करा लिया गया। उसी क्रम में वादिया का 460000 रूपये वापस कराया।आईजी द्वारा उक्त प्रकरण का खुलासा करने वाली पूरी टीम को बधाई दी गई एवम् टीम को प्रशस्ति पत्र और इनाम देने की घोषणा की गई है।

ह भी पढ़ें - बाँदा : स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से बिना वैक्सीन लगवाए लौट रहे हैं लोग

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1