आबकारी अधिनियम के मालों को नष्ट कराया
न्यायालय के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना राजापुर के 288 व थाना सरधुवा के 106...

चित्रकूट। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना राजापुर के 288 व थाना सरधुवा के 106 आबकारी अधिनियम के मुकदमों से सम्बन्धित पंचनामा मालों का विनिष्टीकरण कराया गया। सिविल जज अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी राजापुर जयकरन सिंह, अभियोजन अधिकारी ब्रजमोहन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लिपिक रामप्रकाश, प्रभारी निरीक्षक राजापुर मनोज कुमार व प्रधान लेखक मुख्य आरक्षी नवल किशोर की उपस्थित में थाना राजापुर परिसर में गढ्ढा खोदवा कर 288 मुकदमा आबकारी अधिनियम के पंचनामा माल समिति के समक्ष नष्ट कराकर गढ्ढे में दबाया गया। इसी प्रकार सहायक अभियोजन अधिकारी हरिओम, लिपिक महेश प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी, आबाकारी निरीक्षक रविशंकर गुप्ता, प्रधान लेखक मालखाना मुख्य आरक्षी सुशील कुमार की उपस्थित में थाना सरधुवा परिसर के बाहर गढ्ढे में दबाने के बाद आग लगाकर 106 मुकदमा आबकारी अधिनियम के पंचनामा माल समिति के समक्ष नष्ट कराया गया है।
What's Your Reaction?






