चकबंदी कार्यो की समीक्षा कर डीएम ने दिए निर्देश
डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई...
![चकबंदी कार्यो की समीक्षा कर डीएम ने दिए निर्देश](https://bundelkhandnews.com/uploads/images/2025/01/image_750x_6780b2738b400.jpg)
कार्य में रुचि नहीं लेने पर चकबंदी लेखपाल निलंबित
एक अन्य चकबंदी लेखपाल का रोका वेतन
चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : सुपर चैलेंज कप : विधायक ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौंसला
उन्होंने चकबंदी कार्यों की समीक्षा करते हुए ’चकबंदी लेखपाल महेंद्र नाथ वर्मा के बैठक में उपस्थित न होने तथा चकबंदी कार्यों में रुचि न लेने पर बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को निर्देश दिए कि इनका माह जनवरी का वेतन रोका जाए। चकबंदी लेखपाल अयोध्या प्रसाद के द्वारा भी चकबंदी कार्यों में रुचि नहीं ली जा रही है इनको तत्काल निलंबित करते हुए इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करें’। नक्शा तरमीम, खसरा पड़ताल, प्रारूप 2, धारा 52, 27, अभिलेखों की जांच, धारा 9, 41 एवं 42 आदि चकबंदी कार्यों की समीक्षा करते हुए चकबंदी अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी, कानूनगो, चकबंदी लेखपालों को निर्देश दिए कि चकबंदी आयुक्त के सख्त निर्देश हैं कि समय से चकबंदी के कार्यों को पूरा किया जाए। उन्होंने बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी से कहा कि जो शासन ने प्रारूप एक से नौ तक की रिपोर्ट जो मांगा है उसको समय से भेजें। चकबंदी कार्यों का जो लक्ष्य दिया गया है उसको समय से पूरा करें। उन्होंने चकबंदी अधिकारी तथा सहायक चकबंदी अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र में जाकर कार्यों का सत्यापन तथा समय से धारा 52 के बाद गांव में कब्जा परिवर्तन भी कराया जाए।
यह भी पढ़े : महाकुंभ-2025 : झांसी में 11 जनवरी से बसों के लिये रूट डायवर्जन लागू
उन्होंने लेखपालों से कहा कि शासन के निर्देश पर जिन गांव का सर्वेक्षण का कार्य किया जाना है उन सभी बिंदुओं की सूचना समय से भेजी जाए। उन्होंने कहा कि गांव में जब जन चौपाल का आयोजन होता है तो सभी अभिलेख उस गांव के अवश्य मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि चकबंदी आयुक्त के यह भी निर्देश है कि सभी कार्य चकबंदी अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी कार्यालय में कार्य ई ऑफिस प्रणाली के आधार पर करें। इसकी भी प्रक्रिया पूरी की जाए। उन्होंने सभी चकबंदी अधिकारियों से यह भी कहा कि जो वाद उनके कोर्ट में लंबित है उनका समय से निस्तारण कराया जाए। बैठक में एडीएम न्यायिक उपसंचालक चकबंदी राजेश प्रसाद, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी एमएल वर्द्धन, चकबंदी अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी, कानूनगो, चकबंदी लेखपाल मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
![like](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/wow.png)