दहेज व नशा मुक्त भारत के लिए ली गई प्रतिज्ञा, सामाजिक कुरीतियों के प्रति किया गया जागरूक

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा में प्रदेश की माननीय राज्यपाल महोदया की प्रेरणात्मक पहल के अंतर्गत...

Mar 7, 2025 - 18:06
Mar 7, 2025 - 18:08
 0  3
दहेज व नशा मुक्त भारत के लिए ली गई प्रतिज्ञा, सामाजिक कुरीतियों के प्रति किया गया जागरूक

पढ़े महाविद्यालय/बढ़े महाविद्यालय कार्यक्रम में पुस्तकों का किया गया समूह अध्ययन

उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत गोद लिए गए गाँवों में भी ग्रामीणों को किया गया जागरूक

अतर्रा/बाँदा । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा में प्रदेश की माननीय राज्यपाल महोदया की प्रेरणात्मक पहल के अंतर्गत डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ के निर्देशानुसार "पढ़े महाविद्यालय/बढ़े महाविद्यालय" एवं सामाजिक कुरीतियों के प्रति जन-जागृति हेतु "दहेज मुक्त भारत एवं नशा मुक्त भारत" के लिए प्रतिज्ञा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में संस्थान के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इसके साथ ही, उन्नत भारत अभियान के तहत संस्थान द्वारा गोद लिए गए पाँच गाँवों—अनथुवा, गुमाई, खम्हौरा, रहूसत एवं पौण्डरा—में भी सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में ग्रामीणों को दहेज प्रथा एवं नशे के दुष्प्रभावों के प्रति सचेत करते हुए प्रतिज्ञा दिलाई गई।

संस्थान के छात्र क्रियाकलाप भवन के सेमिनार हॉल में "पढ़े महाविद्यालय/बढ़े महाविद्यालय" कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें यांत्रिकी अभियांत्रिकी विभाग के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं सुरक्षाकर्मियों ने एक घंटे तक अपनी पसंदीदा पुस्तकों का समूह अध्ययन किया। इस अवसर पर संस्थान के कुलसचिव डॉ. आशुतोष तिवारी ने कहा कि आधुनिक तकनीक के बढ़ते प्रभाव के बावजूद पुस्तकों से अध्ययन की परंपरा को बनाए रखना आवश्यक है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को डिजिटल अध्ययन के साथ-साथ पुस्तकों के प्रति भी रुचि विकसित करने हेतु प्रेरित किया।

डॉ. तिवारी ने कहा, "हम सभी का दायित्व है कि विवाह जैसे पवित्र बंधन को दहेज प्रथा के कलंक से मुक्त रखें और समाज को इस बुराई से बचाने के लिए जन-जागरूकता बढ़ाएं। साथ ही, नशे के विरुद्ध संकल्प लेकर स्वयं एवं अपने परिवारजनों को इससे दूर रखें।" इस अवसर पर संस्थान के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, विद्युत अभियांत्रिकी विभाग, परीक्षा विभाग एवं विभिन्न कक्षाओं में भी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने प्रतिज्ञा ली।

संस्थान के निदेशक प्रो. एस.पी. शुक्ल ने कार्यक्रमों के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। इस अवसर पर संस्थान के डॉ. विभाष यादव, डॉ. शैलेन्द्र बादल, सर्वेश कुमार, डॉ. सिद्धार्थ कुमार अरजरिया, डॉ. सुरेन्द्र कुमार, डॉ. अनुराग चौहान, डॉ. मो. तौसीफ खान, डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह, अरुण कुमार, आशीष त्रिपाठी, गुरु शरण सिंह, मृत्युंजय सिंह, आशीष श्रीवास्तव, रवि शंकर, डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. अमित त्रिपाठी, अभिजीत सिंह, दीप सिंह ठाकुर, अंकुश कुमार राजपूत, सुश्री सोनाली पांडेय, सुश्री नेहा, सुश्री साधना, श्रीमती निकिता, डॉ. ज्ञान सिंह, सुनील कुमार, मो. आसिफ खान, श्रुति सरोज, कैलाश मिश्रा, अविनाश गौर,  कुंवर संदीप, शांतनु शुक्ला, अभिषेक, इन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हर्ष खरे ने किया।

संस्थान द्वारा उन्नत भारत अभियान के तहत गोद लिए गए गाँवों अनथुवा, गुमाई, खम्हौरा, रहूसत एवं पौण्डरा में भी प्रतिज्ञा कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में संस्थान के प्रबल कुमार, दिवाकर द्विवेदी, सुरेश कुशवाहा, अनूप सोनी एवं शशांक ने ग्रामीणों को दहेज मुक्त भारत एवं नशा मुक्त भारत के प्रति जागरूक किया एवं प्रतिज्ञा दिलाई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान गुमाई महेश यादव, गाँवों के गणमान्य नागरिक, स्कूलों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0