निपुण भारत मिशन टास्क फोर्स एवं जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न
निपुण भारत मिशन टास्क फोर्स एवं जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता...
शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
बांदा। निपुण भारत मिशन टास्क फोर्स एवं जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा व्यवस्था में सुधार और प्राथमिक विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
प्राथमिक विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं पर जोर
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन प्राथमिक विद्यालयों में टायलीकरण, चाहरदीवारी, और दिव्यांगजन शुलभ शौचालय निर्माण कार्य अधूरे हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी, मनरेगा और जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
आधार फीडिंग का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश
उन्होंने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को आदेश दिया कि छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की आधार फीडिंग का कार्य एक सप्ताह के भीतर पूरा कराया जाए। इस कार्य में बैंक अधिकारियों से भी सहयोग सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : नेत्र चिकित्सा में नई पहल : 250 ऑप्टोमेट्रिस्ट/नेत्र सहायक रिफ्रेशर प्रशिक्षण का शुभारंभ
विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन की प्राथमिकता
अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया गया कि जिन विद्यालयों में अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं हुआ है, वहां शीघ्र कनेक्शन सुनिश्चित किया जाए।
विद्यालय निरीक्षण और रिपोर्टिंग पर विशेष ध्यान
ब्लॉक टास्क फोर्स के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे प्रतिमाह विद्यालयों का निरीक्षण करें और उसकी रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें।
कस्तूरबा गांधी विद्यालय के कार्यों की समीक्षा
जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि जामू और महुआ के कार्य पूर्ण हो चुके हैं। बिसंडा और नरैनी में भूमि चिन्हीकरण का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए गए।
यह भी पढ़े : प्रयागराज के पंडे भी हुए डिजिटली अपडेट, ऑनलाइन ले रहे दान दक्षिणा
मध्यान्ह भोजन और उपस्थिति की समीक्षा
मध्यान्ह भोजन वितरण और विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पंजीकरण के अनुसार बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। साथ ही, शिक्षकों की उपस्थिति पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
अधिकारियों की भागीदारी
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अव्यक्त राम तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड शिक्षाधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : बांदा महोत्सव में गुरुकुल की छात्राओं ने कथक नृत्य से बांधा समां