राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल, नरैनी रोड, बांदा में एक जागरूकता...

Feb 10, 2025 - 15:28
Feb 10, 2025 - 15:31
 0  1
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

बांदा, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल, नरैनी रोड, बांदा में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा के कर-कमलों द्वारा किया गया। उनकी उपस्थिति में बच्चों को पेट के कीड़ों से बचाव के लिए एल्बेंडाजोल 400 एमजी की टैबलेट खिलाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत में केएसीनाईटी ग्रुप के संस्थापक चेयमैन अरुण कुमार निगम ने जिलाधिकारी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. श्रीवास्तव, एसीएमओ डॉ. अजय, डीपीएम कुशल यादव, डीईआईसी मैनेजर वीरेंद्र प्रताप, तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम के सदस्य डॉ. अर्चना भारती, डॉ. एस.पी. सिंह, एमडी शरीफ, और जियाउद्दीन की विशेष उपस्थिति रही।

इस अवसर पर बच्चों को कृमि संक्रमण के कारण होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई, जैसे एनीमिया, कुपोषण, कमजोर प्रतिरक्षा तंत्र, और बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव। साथ ही, डिवर्मिंग के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया कि यह बच्चों को स्वस्थ रखने, उनकी लर्निंग कैपेसिटी, स्कूल में उपस्थिति, और एकाग्रता को बेहतर बनाने में मदद करता है।

कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा का गर्मजोशी से स्वागत किया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में जिलाधिकारी ने बच्चों को स्वस्थ खान-पान अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को फास्ट फूड और जंक फूड से बचना चाहिए। हरी सब्जियां, फल, और पोषण युक्त भोजन को अपनी दिनचर्या में शामिल करें, ताकि आप शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनें।

विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल के निदेशक महोदय ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में नियमित रूप से टिफिन बॉक्स की जांच की जाती है ताकि बच्चों को स्वस्थ आहार के प्रति जागरूक किया जा सके। 

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के निदेशक महोदय ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा, हमारा विद्यालय बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के साथ-साथ उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए भी निरंतर कार्यरत है और आगे भी पूरी सजगता के साथ काम करता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अर्चना भारती  ने किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0