कृषि मंत्री ने कृषक उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

दीनदयाल शोध संस्थान संचालित तुलसी कृषि विज्ञान केंद्र गनीवा में सोमवार को केंद्र के सुदृढ़ीकरण के लिए राष्ट्रीय कृषि...

Jul 23, 2024 - 00:57
Jul 23, 2024 - 01:01
 0  4
कृषि मंत्री ने कृषक उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

केवीके में मशरूम, खाद्य प्रसंस्करण, वर्मी कंपोस्ट इकाई का हुआ शिलान्यास

चित्रकूट। दीनदयाल शोध संस्थान संचालित तुलसी कृषि विज्ञान केंद्र गनीवा में सोमवार को केंद्र के सुदृढ़ीकरण के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अन्तर्गत कृषक भवन, कृषक सभागार, मशरूम इकाई, खाद्य प्रसंकरण एवं वर्मी कंपोस्ट इकाई का कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र प्रमुख कमलाशंकर शुक्ला, अपर निदेशक कृषि एएन मिश्रा, अपर निदेशक प्रसार आरके सिंह ने शिलान्यास किया। 

यह भी पढ़े : स्वस्थ रहना है तो रासायनिक से होना होगा दूर : कृषि मंत्री

इस मौके पर मंत्री ने सिलाई एवं पशु पालन प्रशिक्षण को मंत्री ने देखा। उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र को दी गई यह योजना किसानों के उज्ज्वल भविष्य के लिए वरदान साबित होगी। कार्यक्रम के तहत विष मुक्त प्राकृतिक खेती पर कृषक संगोष्ठी हुई। केंद्र की गृह वैज्ञानिक ममता त्रिपाठी ने किसानों को खेतों मे उत्पादित होने वाले उत्पाद श्री अन्न के प्रसंकरण एवं आहार महत्व के बारे मे जानकारी दी। इस अवसर पर मंत्री ने फल उत्पादन करने वाले सात कृषकों को फलदार पौधे एवं सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी 25 महिला कृषक उद्यमियों को प्रमाण पत्र वितरण किया। उन्होंने कृषि में उपयोग हो रही अत्यधिक यूरिया, डीएपी एवं रसायनों के नुकसान पर चर्चा करते हुए प्राकृतिक कृषि से विषमुक्त खाद्यान जो स्वास्थ एवं पोषण के लिए आवश्यक है, उत्पादन की सालह दी। इसके बाद विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपित किए  गए। कार्यक्रम का संचालन केंद्र के प्रसार वैज्ञानिक उत्तम कुमार त्रिपाठी ने किया। फसल वैज्ञानिक विजय गौतम ने सभी के प्रति आभार जताया।

यह भी पढ़े : 415 दिव्यांगों के मध्य बांटे गए 696 उपकरण

इस मौके पर दीनदयाल शोध संस्थान के उप महाप्रबंधक डॉ अनिल जायसवाल, जिला कृषि अधिकारी रमापति शुक्ल, जन शिक्षण संस्थान के निदेशक अनिल कुमार सिंह, इं राजेश त्रिपाठी, कृषि वैज्ञानिक अखिलेश जागरे, पुष्पेंद्र सिंह, डॉ मनोज शर्मा, डॉ दीपेश, भारत मिश्रा, सतीश पाठक, अंकुर त्रिपाठी, आलोक पांडेय आदि किसान मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : छात्र, छात्राओं को नशें से दूर रहने की दिलाई शपथ

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0