वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण अभियान का शुभारम्भ

वित्त मंत्रालय भारत सरकार के दिशा-निर्देशन में 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक पूरे भारत वर्ष में तीन माह चलाये...

Jul 2, 2025 - 10:59
Jul 2, 2025 - 11:00
 0  14
वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण अभियान का शुभारम्भ

चित्रकूट। वित्त मंत्रालय भारत सरकार के दिशा-निर्देशन में 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक पूरे भारत वर्ष में तीन माह चलाये जाने वाला वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण अभियान के तहत जनपद में कार्यक्रम का शुभारम्भ डीपीआरसी डिलौरा से किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल एवं जिलाध्यक्ष महेन्द्र कोटार्य रह। जिन्होनें प्रत्येक पात्र एवं शेष बचे हुए नागरिकों को बीमा, पेंशन, आधार सीडिंग, डिजिटल लेन-देन जैसे वित्तीय साधनों से जोड़ने का आवाहन करते हुए कहा कि वित्तीय समावेशन समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की धारा पहुंचाने का माध्यम है। जनपद में कार्यक्रम के शुभारम्भ के मौके पर इन योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए मुख्य अतिथियों द्वारा उपस्थित सभी जनसमूह को शपथ दिलाई गयी। समूह की 5 दीदीयों को भी अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने हेतु कार्यक्रम के ब्रांड एम्बेसडर के रूप् में चयनित किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त किये हुए लाभार्थियों को चेक वितरित किये गये। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक अनुराग शर्मा ने बताया कि जनपद में सभी बैंकों के सहयोग से सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति अच्छी रही है, फिर भी प्रत्येक व्यक्ति तक वित्तीय समावेशन की पहुंच बढ़ाने एवं शत-प्रतिशत संतृप्ति करने के उद्देश्य से इस अभियान के तहत वित्त मंत्रालय के निर्देशानुसार आगामी तीन महीनों में जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में रोस्टर के अनुसार शिविर लगाकर बचे हुए नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना से आच्छादित किया जायेगा। कार्यक्रम के सफल एवं सुचारू क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी द्वारा समस्त आवंटित ग्राम पंचायतों में निर्धारित रोस्टर के अनुसार कैंप लगाये जाने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर आवंटित बैंक शाखाओं से समन्वय किये जाने हेतु निर्देश जारी कर दिये है। इस अवसर पर जनपद स्थित समस्त बैंकों के जिला प्रतिनिधि, आरसेटी एवं एनआरएलएम के संबंधित स्टाफ भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बलबीर सिंह ने किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0