वैलेंटाइन डे : गुलाब की कीमतें बढी इश्क का इजहार आपकी जेब पर पडेगा भारी,

इश्क के इजहार का दिन वैलेंटाइन डे नजदीक है लेकिन जनाब इस बार इश्क का इजहार आपकी जेब पर..

वैलेंटाइन डे : गुलाब की कीमतें बढी इश्क का इजहार आपकी जेब पर पडेगा भारी,

इश्क के इजहार का दिन वैलेंटाइन डे नजदीक है लेकिन जनाब इस बार इश्क का इजहार आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है।

इसकी वजह है गुलाब की कीमतों में भारी इजाफा। कोरोना महामारी के चलते फूलों के उत्पादन पर भारी असर हुआ है, जिससे इसकी कीमतें 15 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं।

यह भी पढ़ें - हमीरपुर में तालाब किनारे किसान की दलदल में फंसने से हुई मौत

वैश्विक फ्लॉवर डिलीवरी चेन इंटरफ्लोरा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तरुण जोशी के मुताबिक वैलेंटाइन वीक के दौरान 20 फूलों का गुलदस्ता औसतन 700-800 रुपये का बिक रहा है।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते फूलों के निर्यात में गिरावट आने के कारण किसानों ने गुलाब और अन्य विदेशी फूलों की खेती के बजाय सब्जी की खेती की है।

इसके अलावा ऑनलाइन सेल में 30 फीसदी के इजाफे और कम आपूर्ति के चलते भी कीमतों पर दबाव बना हुआ है।

यह भी पढ़ें - झांसी : 3,669 फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण होगा आज

वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम मांग और पिछले कुछ महीनों में दोगुने हो चुके हवाई किरायों के चलते फूलों के निर्यात में 40 प्रतिशत तक की गिरावट आई है।

ग्रोवर्स फ्लॉवर काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्रीकांत बोल्लापल्ली ने कहा कि इसके बावजूद काउंसिल सुनिश्चित करेगी कि गुलाबों की सबसे अच्छी गुणवत्ता, बड़ी कली का आकार, लंबे तने की लंबाई और रंगों के विभिन्न शेड्स, घरेलू बाजार में इस साल मामूली वृद्धि पर उपलब्ध हो सकें।

यह भी पढ़ें - धर्मनगरी चित्रकूट में इसी वर्ष 70 सीटर क्षमता वाले विमान भरेंगे उडान

भारत यूरोप, मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों को प्रति वर्ष लगभग 500 करोड़ रुपये की कीमत की 2 करोड़ गुलाब की कलियों (तनों) का निर्यात करता है।

वैलेंटाइन वीक हर साल 7 से 14 फरवरी के बीच मनाया जाता है। भारत सहित दुनियाभर में फूलों की खेती करने वालों के लिए साल का यह सबसे बड़ा अवसर होता है।

भारत में वैलेंटाइन डे के आसपास लगभग 500 करोड़ रुपये का फूलों का कारोबार होता है। इन फूलों की सप्लाई खासतौर से पुणे, बेंगलुरु, होसुर, कूर्ग और ऊटी से होती है।

यह भी पढ़ें - टायर फटने से अनियंत्रित होकर स्कार्पियो गाड़ी पेड़ से टकराकर पलटी, आधा दर्जन घायल

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0