संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार हुआ
जिला कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान की द्वितीय जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति...
बांदा। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान की द्वितीय जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक में जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रताप ने अध्यक्षता की। इस अभियान के तहत जनपद में 1 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक संचारी रोग नियंत्रण और 11 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक दस्तक अभियान कार्यान्वित किया जाएगा। इसके साथ ही 'स्टाप डायरिया' अभियान भी 31 अगस्त 2024 तक चलेगा।
इस अभियान में 13 विभागों के सहयोग से कार्य किया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि सभी गतिविधियों को सम्पूर्ण किया जाए और सभी विभागीय टीमें अपने क्षेत्र में कार्य को पूरा करें। उन्होंने सभी विभागों को फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रशिक्षित करने का निर्देश भी दिया।
शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को संचारी रोगों से बचाव और साफ-सफाई के लिए जागरूकता देने के लिए रोजाना प्रार्थना सभा में जानकारी दी जाएगी। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा नालियों की सफाई, झाड़ी की काटी और एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग और बाल विकास सेवा द्वारा बच्चों को पोस्टर और पम्पलेट्स वितरित किए जाएंगे और बच्चों के घरों पर संचारी रोग से बचाव के स्टीकर लगाए जाएंगे।
नगर पालिका परिषद द्वारा नगरीय क्षेत्र में सफाई का कार्य, कूड़ा निस्तारण, फॉगिंग और लार्वा निरोधक दवाओं का छिड़काव किया जाएगा। कृषि और पशुपालन विभाग द्वारा सुअर पालकों को संचारी रोगों से बचाव के लिए संवेदनशीलता और जागरूकता दी जाएगी।
इस महत्वपूर्ण अभियान के मॉनिटरिंग के लिए जनपद स्तर से सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मलेरिया फाइलेरिया निरीक्षकों को निर्दिष्ट किया गया है। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने समस्त योजनाओं का समर्थन किया और अपने क्षेत्र में अभियान को सफल बनाने का संकल्प जताया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी रमाशंकर सिह, डी.सी. पी.एन. यादव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर.एन. प्रसाद, नोडल अधिकारी वी.वी.डी. डा. मुकेश पहाडी, डिप्टी सी.एम.ओ. डा. विजय शंकर केसरवानी, एस.एम.ओ. डा. वर्षा नायर, जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती पूजा अहिरवार, सहायक मलेरिया अधिकारी विजय बहादुर, जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार प्रदीप कुमार, बायोलॉलिस्ट अतुल कुमार, डी.एम.सी. गुफरान अहमद यूनीसेफ एवं जिला पंचायत राज विभाग, शिक्षा विभाग, आई.सी.डी.एस., नगर विकास विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, जल संस्थान विभाग, उद्याान विभाग, जल निगम, सिचाई विभाग के विभागाध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों तथा समस्त अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथ./स्वा. केन्द्र तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी बांदा एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत, बी.पी.एम., वी.सी.पी.एम. ने प्रतिभाग किया।