कोल जनजाति सम्मेलन में शिवराज बोले, भगवान बिरसा के बलिदान दिवस पर कोल गढ़ी का होगा पुनर्निर्माण

मध्य प्रदेश की अमूल्य जनजातीय विरासत से समृद्ध कोल जनजाति के महत्व को रेखांकित करने के लिये मुख्यमंत्री....

May 24, 2023 - 11:44
May 24, 2023 - 11:52
 0  4
कोल जनजाति सम्मेलन में शिवराज बोले, भगवान बिरसा के बलिदान दिवस पर कोल गढ़ी का होगा पुनर्निर्माण

भोपाल, मध्य प्रदेश की अमूल्य जनजातीय विरासत से समृद्ध कोल जनजाति के महत्व को रेखांकित करने के लिये मुख्यमंत्री निवास परिसर में आयोजित कोल जनजाति सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''त्योंथर में 9 जून को भगवान बिरसा के बलिदान दिवस पर कोल गढ़ी के पुनर्निर्माण के लिए शिलान्यास किया जायेगा। केवल कोल गढ़ी नहीं बनेगी, हम कोल समाज का सम्मान वापस लौटने का काम कर रहे हैं।''

भगवान बिरसा मुंडा हैं हम सभी के यशस्वी पूर्वज

उन्होंने कहा कि ''भगवान बिरसा हमारे कुल पुरुष हैं, उनके चरणों में प्रणाम करते हैं। हमारी भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी तय किया कि हर वर्ष भगवान बिरसा की जयंती को "जनजातीय गौरव दिवस" के रूप में मनाया जाएगा।'' सीएम शिवराज ने कहा, कोल समाज को भगवान श्रीराम के वन गमन के दौरान पर्णकुटी बनाने का गौरव प्राप्त है। मां शबरी के प्रेमवश जूठे किए बेर भगवान श्रीराम ने खाए। इस समाज ने अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष किया। भगवान बिरसा मुंडा के डर से अंग्रेज कांपते थे। उनके नेतृत्व में और भी अनेकों कोल योद्धाओं ने संघर्ष किया, हम सभी के यशस्वी पूर्वज हैं। भगवान बिरसा मुंडा जी की पुण्यतिथि नौ जून को कोल गढ़ी के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया जाएगा। हम कोल समाज का सम्मान वापस लौटाने का काम करेंगे।

यह भी पढ़ें- बांदाःजूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक के बेटे ने कर दिया कमाल, बन गया आईएएस

कोल समाज के निर्धनों को आवासीय जमीन उपलब्ध कराएगी सरकार

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा है कि भाजपा की सरकार सबसे पहले गरीबों के लिए है, इसलिए कोल समाज के निर्धन भाइयों के घर की जरूरत पूरी करने के लिए एक सर्वे के बाद भू अधिकार अधिनियम के तहत सबको आवासीय जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। कोल समाज के जनप्रतिनिधि सूची बनाएं, उसके आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने में सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा, जरूरत पड़ी तो आवास के लिए अलग से योजना बनाएंगे।



कोचिंग व कॉलेज की पूरी फीस भरेगी सरकार, उद्योग में भी सहायता

कोल समाज के बच्चों की पढ़ाई के लिए और सरकारी नौकरियों और इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं के लिए विशेष कोचिंग स्थापित किए जाने की घोषणा भी सीएम शिवराज द्वारा की गई। साथ ही कहा कि समाज के बच्चों की मेडिकल समेत इंजीनियरिंग की पढ़ाई की फीस सरकार भरेगी। उनके रहने को अगर हॉस्टल में जगह नहीं मिलेगी तो किराये के घर के लिए भी किराया सरकार के माध्यम से दिया जाएगा। समाज के बच्चे उद्योग व्यवसायों में आएंगे तो सरकार उनको भी सहायता देगी।



गंभीर रूप से बीमारों के इलाज की जिम्मेदारी अब सरकार की

शिवराज ने कहा कि हम चाहते हैं कि कोल समाज के युवक नौकरी तलाशने वाले नहीं देने वाले बनें, सीखो कमाओ योजना का लाभ लें, यहां व्यावसायिक प्रशिक्षण के साथ ही इस दौरान आठ हजार रुपए का भत्ता भी दिया जाएगा। कोल समाज की बहनों के खातों में भी 10 जून से लाडली बहना योजना के माध्यम से हर माह एक हजार रुपए पहुंचाए जाएंगे। गंभीर रूप से बीमारों के इलाज की जिम्मेदारी भी सरकार उठाएगी।

यह भी पढ़ें- कच्चा तेल 77 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर

कोल गढ़ी के जीर्णोद्धार के लिए 3.12 करोड़ स्वीकृत

इस दौरान मुख्यमंत्री ने त्योंथर की कोल गढ़ी के जीर्णोद्धार के लिए 3.12 करोड़ रुपये की स्वीकृत भी प्रदान की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोल जनजाति के हितग्राहियों को योजनाओं के हितलाभ वितरित किए। सम्मेलन में जनजातीय जन-प्रतिनिधि बड़ी संख्या में सहभागी बने।

उल्लेखनीय है कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में कोल जनजाति का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस जनजाति ने अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध वर्ष 1831 में कोल विद्रोह किया था। विद्रोह का नेतृत्व बुधू भगत और मदारा महतो ने किया था। यह विद्रोह असमानता, शोषण और अत्याचार के विरुद्ध जनजातियों के लिये प्रेरणा का स्रोत बना। इसके बाद अन्य कई जनजातियों ने अंग्रेजों के अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद की।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से द्विपक्षीय वार्ता में उठाया मंदिरों पर हमले का मुद्दा

मप्र की तीसरी सबसे बड़ी अनुसूचित जनजाति है कोल

कोल जनजाति मुख्य रूप से वनोपज-संग्रहण, कृषि और मजदूरी से जीविकोपार्जन करते हैं। सरकार द्वारा जनजातियों के विकास के लिये संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने से और औद्योगीकरण बढ़ने से कोल जनजाति का भी विकास हुआ है। अब इनके बच्चे भी उच्च शिक्षा में आगे आ रहे हैं। यह कोल जनजाति मध्य प्रदेश की तीसरी सबसे बड़ी अनुसूचित जनजाति है। इनका देश की संस्कृति, गौरवशाली परम्परा और स्वंतत्रता आन्दोलन में अहम् योगदान है।

प्रदेश में कोल जनजाति की 10 लाख से भी ज्यादा जनसंख्या मुख्य रूप से रीवा, सतना, शहडोल, सीधी, पन्ना एवं सिंगरौली जिलों में निवास करती है। कोल जनजाति उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, असम, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में भी निवास करती है। यह खरवार समूह की एक प्राचीन जनजाति है। यह अपना संबंध रामभक्त शबरी माता से मानते हैं। महर्षि पाणिनी के अनुसार कोल शब्द 'कुल' से निकला है, जो ‘समस्त’ का भाव-बोधक है।

यह भी पढ़ें- कोर्ट के फैसले के बाद लोगों को न्याय मिले, यह सुनिश्चित करना होगा: राष्ट्रपति

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
admin As a passionate news reporter, I am fueled by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.