मुख्तार अंसारी की मौत की जांच रिपोर्ट, दो सप्ताह में उपलब्ध कराये

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दिया है कि वह गैंगस्टर से राजनेता बने मुख्तार अंसारी की मौत पर मेडिकल और मजिस्ट्रेट जांच की रिपोर्ट उनके...

Jan 2, 2025 - 23:24
Jan 2, 2025 - 23:40
 0  3
मुख्तार अंसारी की मौत की जांच रिपोर्ट, दो सप्ताह में उपलब्ध कराये

बांदा, सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दिया है कि वह गैंगस्टर से राजनेता बने मुख्तार अंसारी की मौत पर मेडिकल और मजिस्ट्रेट जांच की रिपोर्ट उनके बेटे उमर अंसारी को उपलब्ध कराए। जस्टिस ऋषिकेश रॉय और एसवीएन भट्टी की पीठ ने इस मामले में सुनवाई करते हुए दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया।


63 वर्षीय मुख्तार अंसारी, जो मऊ सदर से पांच बार विधायक रहे थे, 28 मार्च 2024 को उत्तर प्रदेश के बांदा स्थित अस्पताल में हृदय गति रुकने से निधन हो गया। 2005 से जेल में बंद मुख्तार पर 60 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे, जिसमें भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या का मामला भी शामिल था।

उनकी मौत से कुछ महीने पहले, दिसंबर 2023 में उनके बेटे उमर अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पिता की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने मुख्तार को उत्तर प्रदेश के बाहर किसी अन्य जेल में स्थानांतरित करने की मांग की थी।

मुख्तार की मौत के बाद उनके भाई अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया कि उन्हें जेल में जहर दिया गया। हालांकि, जेल प्रशासन ने इन आरोपों को खारिज कर दिया। उमर अंसारी ने यह भी कहा कि उनकी मां ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मुख्तार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी, जिस पर कोर्ट ने कार्रवाई का निर्देश दिया था।

राज्य सरकार की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल केएम नटराज ने सुप्रीम कोर्ट को आश्वासन दिया कि जांच रिपोर्ट उमर को उपलब्ध कराई जाएगी। अदालत ने कहा कि पोस्टमॉर्टम और मजिस्ट्रेट जांच के दस्तावेज भी परिवार को दिए जाएं।मुख्तार अंसारी का राजनीतिक और आपराधिक जीवन हमेशा चर्चा में रहा। वह लंबे समय तक जेल में रहते हुए भी राजनीति में सक्रिय रहे। उनकी मौत ने उनके जीवन से जुड़े विवादों को फिर से उजागर कर दिया है।

अब, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद यह देखना अहम होगा कि राज्य सरकार जांच रिपोर्ट में क्या तथ्य प्रस्तुत करती है और मुख्तार अंसारी की मौत के पीछे के विवादों पर कोई ठोस जवाब मिल पाता है या नहीं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0