महिलाओं को मिले हर योजना का लाभ, सुकन्या समृद्ध गांव बनाएं : अध्यक्ष
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर की अध्यक्षता व मंडलाायुक्त अजीत कुमार की उपस्थिति में...

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर कार्य करने पर दिया जोर
चित्रकूट। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर की अध्यक्षता व मंडलाायुक्त अजीत कुमार की उपस्थिति में चित्रकूट संभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और महिला पुलिस थानों के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, महिला शक्ति योजना, मिशन इंद्रधनुष, नारी शक्ति महिला, पोषण योजना, लखपति महिला योजना, वन स्टाफ सेंटर, स्वाधार घर आदि बिंदुओं पर चर्चा किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के संबंध में कहां कि मंडल के सभी जिले मे जो लाभार्थी हैं इसका लाभ पात्र लाभार्थियों को ही मिलना चाहिए। कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग का काम है कि जो सरकार द्वारा चलाई गई योजनाएं महिलाओं के लिए बनाई गई है उसका लाभ मिल रहा है कि नहीं कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को मिलना चाहिए जिससे कि वह प्रगति कर सके। उन्होंने कहा कि आकांक्षात्मक जनपद है। उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। कुछ महिलाएं नहीं समझ पाती हैं तो उसके लिए क्या बदलाव कर सकेंगे। इसलिए बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का कहना है कि सभी जिलों को एक साथ लाया जा सके। वन स्टाफ सेंटर के बारे में सभी जनपदों से जानकारी लिया कि यह सरकारी बिल्डिंग में है या किराए पर। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों से कहा कि इसके लिए भूमि चिन्हित करें। उन्होंने कहा जितने भी केस आते हैं उसका रजिस्टर मेंटेन करें एवं कोई समस्या है तो अवगत कराए। स्वाधार घर के संबंध में कहा कि इसमें काम करने की जरूरत है। कहां कि कम से कम एक मंडल स्तर पर यह होना चाहिए। प्रधानमंत्री सुकन्या योजना के संबंध मे जानकारी लिया। कहा कि सभी जिलाधिकारी अपने-अपने चिन्हित ग्राम पंचायत में प्रधानों के साथ बैठक कर आग्रह करें कि अपने गांव को सुकन्या समृद्ध गांव बनाएं। कहा कि उनके अकाउंट के लिए गांव में ही कैंप लगाकर खोले जाए। इसके लिए सभी पेपर पहले से ही तैयार रखें। यह काम ग्राम प्रधान का होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें ग्राम प्रधान सहयोग करें तो सभी बच्चियों का खाता खुल जाएगा। उन्होंने राजस्थान के भीलवाड़ा के एक ग्राम पंचायत पीपली धुन का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पर 100 प्रतिशत खाता खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम प्रधानों द्वारा ऐसा किया जाता है उसे सम्मानित भी करें। उन्होंने बाल विवाह के संबंध में कहा कि बाल विवाह रुकना चाहिए। बेटी बोझ नहीं है। उन्होंने कहा कि कोविड काल के बाद बाल विवाह बढा है। इसमें सुधार करने की जरूरत है। सभी जिलाधिकारी से कहा कि एक विशेष दिन महिला ग्राम सभा करने की जरुरत है और इसमें बताएं कि कैसे कार्य करें जिससे महिलाओं की प्रगति हो सके ।उज्जला योजना के अंतर्गत कहा कि इसमें अच्छा कार्य हुआ है प्रदेश सरकार व राज सरकार द्वारा सभी को लोगों को मिला है उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के के बारे में जानकारी लिए कि महिलाओं को कितने प्रतिशत मिला है जिस पर परियोजना निदेशक में बताया कि महिलाओं पुरुष की स्थिति 93.7 प्रतिशत है जिसमें माननीय अध्यक्ष ने कहा कि बहुत ही अच्छी स्थिति है कहां की आवास होती है तो महिला पुरुष में झगड़ा नहीं होता है इस योजना की अंतर्गत महिलाओं पुरुष ने नजदीकियां बढी है ।कानून व्यवस्था के संबंध पुलिस अधीक्षक में बताया कि अपराध में कमी आई है जनपद में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है पुलिस अधीक्षक ने कहा की ऑपरेशन कनवेन्सन 2023 में प्रारंभ हुआ। इसके अंतर्गत ऑपरेशन शिकन्जा गोरखपुर से प्रारंभ किया गया है इसकी सफलता के साथ पूरे प्रदेश में लागू किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस व प्रशासन मिलकर सरकारी कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 12 साल से 17 साल कम उम्र की लड़कियों का अधिक मिसिंग किया जाता है। इनके साथ कहीं न कहीं बात करने की जरुरी है। कहा कि बढ़ती उम्र में भावनाएं बदलती रहती है। इसमें बच्चों के साथ वार्ता करने की जरुरत है। यह कार्य निरंतरता के साथ करें। स्कूल में जो प्रोग्राम चलाए जाते हैं उनकी क्षेत्रीय भाषा में समझाने की जरुरत है। महिला पुलिस थाना अध्यक्ष से महिलाओं से संबंधित केस के बारे में जानकारी ली। थाना अध्यक्ष ने बताया कि सबसे अधिक पति पत्नी का विवाद के मामले आते हैं। उन्होंने कहा कि इसकी जो भी काउंसलिंग करने वाला होता है उसको भी प्रशिक्षण दिया जाए। कहा कि परिवार परामर्श केंद्र व विधिक सेवा प्राधिकरण बहुत ही मदद कर सकते है। उन्होंने कहा कि प्रोटेंक्शन ऑफिसर हर हफ्ते दो दिन थाना में बैठे। जिससे पता चल पाएगा कितने केस आते है।ी उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से कहा कि अपनी-अपनी जिले में शादी परामर्श केंद्र खोलें और इसका प्रचार प्रसार भी कराएं। मुख्य विकास अधिकारी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो दिशा निर्देश मिले है उसका अच्छश पालन किया जाएगा। इस अवसर अध्यक्ष को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अध्यक्ष को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके डीएम हमीरपुर, बादा, अपर पुलिस अधीक्षक बाबा शिवराम, हमीरपुर, महोबा बंदना सिंह, अपर जिलाधिकारी उमेशचन्द्र निगम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद, जिला प्रोवेशन अधिकारी पंकज मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






