सीआईसी में वन विभाग द्वारा स्नेक बाइट जन जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
चित्रकूट इंटर कॉलेज में रानीपुर टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक के दिशा-निर्देशन में स्नेक बाइट जागरूकता कार्यक्रम...
सर्प काटने पर झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़े : डॉ चौहान
चित्रकूट। चित्रकूट इंटर कॉलेज में रानीपुर टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक के दिशा-निर्देशन में स्नेक बाइट जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रोजेक्टर के माध्यम से सर्प की प्रजातियां, सर्प काटने पर कैसे क्या करना चाहिए सब कुछ प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सांप के काटने से जुड़ी जानकारी और इससे बचाव के उपायों के प्रति जनजागरूकता फैलाना था।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : गुरुकुल संकुल में अभिभावक सम्मेलन में हुआ पुरस्कार वितरण कार्यक्रम
इस मौके पर एसडीओ राजीव रंजन सिंह एवं चित्रकूट इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रणवीर सिंह चौहान व जिला परियोजना अधिकारी गोपाल कृष्ण गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रानीपुर टाइगर रिजर्व के फील्ड बायोलॉजिस्ट विपिन कपूर सैनी ने किया। जिन्होंने सांपों से जुड़े मिथकों, उनके प्राकृतिक व्यवहार और सांप के काटने के सही उपचार की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : तीन दिवसीय नोडल शिक्षकों का उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित
कार्यक्रम के दौरान छात्रों और स्थानीय नागरिकों को सांप के काटने की स्थिति में प्राथमिक उपचार के महत्व और इससे बचने के तरीकों पर शिक्षित किया गया। यह कार्यशाला न केवल जानकारी प्रदान करने का माध्यम बनी, बल्कि यह भी बताया गया कि सांपों को बिना कारण नुकसान पहुंचाने के बजाय उनके संरक्षण पर जोर दिया जाए। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्रों और शिक्षकों ने इसे एक अत्यंत शिक्षाप्रद अनुभव बताया। इस आयोजन ने वन्यजीव संरक्षण और मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्रधानाचार्य डॉ रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि वन विभाग द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम हम सबके लिए व छात्र छात्राओं के लिए बहुत उपयोगी होगा। उन्होंने कहा कि सर्प काटने पर झाड़ फूंक या तंत्र मंत्र के चक्कर में न पड़ें। जैसे ही सर्प काटे उस स्थान से 6 इंच नीचे एक रस्सी से मजबूत बांध दें और सीधे अस्पताल मरीज को पहुंचाएं ताकि समय पर इलाज हो और सर्पदंश पीड़ित व्यक्ति को मृत्यु से बचाया जा सके। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीनिवास त्रिपाठी, फूलचंद्र चंद्रवंशी, राम वचन सिंह, धीरेंद्र सिंह, पीएन श्रीवास्तव, डॉ रमेश सिंह चंदेल, राकेश कुमार मिश्रा, दीपक कुमार, रामशरण बाबू, रमेश कुमार, पवन, जानकी, प्रदीप शुक्ला आदि मौजूद रहे।