पौधे लगाने के साथ ही सुरक्षा पर रहे विशेष ध्यान : आयुक्त
मंडलायुक्त अजीत कुमार की अध्यक्षता एवं डीएम शिवशरणपप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, मुख्य...

वृक्षारोपण समिति की बैठक में की समीक्षा
चित्रकूट। मंडलायुक्त अजीत कुमार की अध्यक्षता एवं डीएम शिवशरणपप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमृतापाल कौर, पदम श्री उमाशंकर पांडेय की उपस्थिति में वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी प्रत्युष कुमार कटियार ने आयुक्त को विभागवार वृक्षारोपण के लक्ष्य के बारे में अवगत कराया, कहा कि लगभग 70 लाख जनपद को लक्ष्य दिया गया है एवं स्थलवार सूची भी उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि देवांगन एयरपोर्ट तक नवनिर्मित सड़क एवं इलाहाबाद रोड के आसपास वृक्षारोपण एवं कई वृहद वाटिका भी बनाया जाएगा। वृक्षारोपण जहां पर किया जाएगा उसी के आसपास नर्सरी के पौधे का इस्तेमाल किया जाएगा। मंडलायुक्त ने कहा कि पेड़ लगाना बड़ी बात नहीं है उनकी सुरक्षा व फेंसिंग भी अनिवार्य रूप से करें। कहा कि मनरेगा विभाग से भी सहयोग लें। कहा कि पेड़ संदेश देने का कार्य करते हैं एवं पेड़ों से ही संगीत जैसी आवाज निकलती। उन्होंने कहा कि जब पेड़ काटने जाते हैं तो उनकी रूह काप जाती है। अगर पेड़ को पानी देने जाते हैं तो खुशी से लहराते रहते हैं। पेड़ को जल से जोड़ पेड़ लगाना आवश्यक है। कहां कि उन पेड़ों का चयन करें जो उपयोगी हैं। सामाजिक वानिकी के तहत एवं वातावरण के अनुसार ही पेड़ लगाए। छोटे पेड़ अधिक महत्वपूर्ण होते हैं। जिससे खेत की मेड़़ पर लगाने से फसल नष्ट नहीं होती है। इससे लाभ ही होता है।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : जेआरएचआरयू के हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ किरण त्रिपाठी हुई सेवानिवृत्त
उन्होंने कहा कि नीम, पीपल वृक्षारोपण अधिक लगाए। कहा कि पीपल से ऑक्सीजन व नीम से औषधि प्राप्त होती है। यह पेड़ धार्मिक सामाजिक आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण होते हैं। कहा कि सभी का सहयोग होना चाहिए। प्रधान व जनप्रतिनिधियों को भी अभियान से जोड़े। कहा कि किसानों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा भी वृक्षारोपण कराए। गौशाला में भी वृक्षारोपण करें। बच्चे पेड़ को तोड़ते हैं उन्हें भी पेड़ से जोड़ना सिखाएं। पदम श्री उमाशंकर पांडेय ने कहा कि यह भगवान रामचंद्र की तपोस्थली है जो पवित्र भूमि है। जब बच्चा पैदा होता है तो चारपाई होती है। मनुष्य जब मर जाता है तो वह लकड़ी पर जाता है एवं मरने के बाद भी लकड़ी जलाने के काम आती है। लकड़ी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कहां कि धीरे-धीरे पानी कम हो रहा है। जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है। इस पर नियंत्रण रखना होगा। कहां कि जो नदी व तालाब के किनारे पेड़ होते हैं वह आपस में संदेश भी देते हैं। कहा कि हजारों करोड़ों रुपया सरकार देकर हर घर नल योजना की व्यवस्था की है लेकिन बहुत से नल टूटे हैं एवं पानी बह रहे हैं। कोई भी केयर नहीं कर रहा है। ऐसा नहीं होना चाहिए। पानी को बचाना है। कहां की बुंदेलखंड में पानी की समस्या है। उन्होंने कहा कि केवल तालाब की सौंदर्यता से नहीं तालाब में पानी होनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस चौकी, थाना व पुलिस लाइन में वृक्षारोपण कराया जाएगा।
यह भी पढ़े : कचहरी परिसर में वकीलों के दो गुटों में खूनी संघर्ष, लाठी-डंडे चले
डीएम ने बैठक में आए मंडलायुक्त का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो दिशा निर्देश मिला है उसका अक्षरशः पालन कराया जाएगा। इस अवसर पर एडीएम उमेश चंद्र निगम, एडीएम न्यायिक अरुण कुमार, एडीएम नमामि गंगे स्वप्निल कुमार यादव, अपर एसडीएम राकेश पाठक, आईजी स्टांप रामसुंदर यादव, उप कृषि निदेशक राजकुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी इन नारायण सिंह, डीसी एनआरएलएम ओपी मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एसके मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






