जल संचयन के लिए नदी-नालों के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ
मनरेगा के तहत जल संचयन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्राम जखनी में नदी-नालों के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ...

सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी एवं जिलाधिकारी जे. रीभा की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम
बांदा। मनरेगा के तहत जल संचयन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्राम जखनी में नदी-नालों के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ शुक्रवार को विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी एवं जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर विकास खंड बड़ोखर खुर्द के ग्राम पंचायत लुकतरा में लुकतरा नाला, तिंदवारी के सैमरी ग्राम पंचायत में सैमरी नाला, महुआ विकास खंड के ग्राम जखनी में जखनी बड़ी नरही नाला, जसपुरा के गडरिया चन्द्रावल नदी, नरैनी के रानीपुर (सकतपुर) में मदरार नाला तथा बबेरू में नीति आयोग द्वारा चिन्हित तालाबों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि खेत का पानी खेत में, घर का पानी घर में और गांव का पानी गांव में एकत्र होना चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा मेडबंदी, नदियों को जोड़ने तथा अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। बबेरू क्षेत्र में मनरेगा के माध्यम से 47 तालाबों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिनमें नीति आयोग द्वारा 3 लाख रुपये की धनराशि भी प्रदान की जाएगी।
विधायक ने कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों को वर्षा जल संचयन के महत्व के प्रति जागरूक करते हुए अधिक से अधिक वर्षा जल बचाने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं फावड़ा चलाकर नदी-नाला निर्माण कार्य की शुरुआत की, जिससे ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
जिलाधिकारी ने दी जानकारी
जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा ने कहा कि सरकार द्वारा जल संरक्षण के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। नदी-नाला विकास कार्यों से जहां खेतों का पानी खेत में सुरक्षित रहेगा, वहीं वर्षा जल का संचयन भी संभव हो सकेगा। इसके अतिरिक्त मनरेगा के अंतर्गत ग्रामीण श्रमिकों को रोजगार के अवसर भी सुलभ होंगे।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि जल संरक्षण को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं तथा कम पानी में होने वाली फसलों की खेती को भी प्राथमिकता दें।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख महुआ श्रीमती उर्मिला कबीर, ग्राम प्रधान जखनी, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, खंड विकास अधिकारी महुआ, डीसी मनरेगा अजय कुमार पांडेय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






