बाँदा में मतदान दिवस पर 500 मॉडल बूथ बनाए जाएंगे और इनकी साज सज्जा की जाएगी
जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट अनुराग पटेल ने आगामी 23 फरवरी को जनपद के चारों विधानसभा में होने वाले मतदान के लिए..
जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट अनुराग पटेल ने आगामी 23 फरवरी को जनपद के चारों विधानसभा में होने वाले मतदान के लिए की जा रही है तैयारियों का ब्यौरा देते हुए बताया कि जनपद में कम से कम 500 मॉडल बूथ बनाए जाएंगे और ऐसे मतदान केंद्रों पर सात सज्जा की जाएगी। उन्होंने जनपद के नागरिकों से अपील की है कि वे 23 फरवरी को अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करें।
यह भी पढ़ें - रामदुलारी मायके गई, खटिया हमारी...
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पटेल ने कहा कि पिछले विधानसभा निर्वाचन में जनपद में 57 ऐसे बूथ थे जहां 50 प्रतिशत से कम लोंगो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, इन बूथों पर मतदान प्रतिशत बढाने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल मतदाता 1307810 हैं, जिसमें पुरूष 716122 मतदाता तथा महिला मतदाता 591639 तथा अन्य 49़ मतदाता हैं।
जनपद का जेण्डर रेसियो 863 के सापेक्ष 825 है। ईपी रेसियो 58.95 के सापेक्ष 60.56 है। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 1507 मतदेय स्थल एवं 833 मतदान केन्द्र हैं। श्री पटेल ने बताया कि जनपद में विशेष संक्षिप्त पुनिरीक्षण कार्यक्रम 2022 के दौरान पुरूष मतदाता 16759 एवं महिला मतदाता 16216 कुल 32975 मतदाता के नाम मतदाता सूची में जोडे गये हैं। इसी प्रकार 9561 पुरूष मतदाता तथा 9101 महिला मतदाता कुल 18662 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से अपमार्जित किये गये हैं।
यह भी पढ़ें - पूजा करने गई महिलाओं और बच्चों पर मधुमक्खियों ने किया हमला आधा दर्जन जख्मी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 38 प्रत्याशी निर्वाचन लड रहे हैं। चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाता 16587 हैं तथा जनपद में क्रिटिकल मतदेय स्थल 48 एवं मतदान केन्द्र 35 हैं। इसी प्रकार चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वल्नरेबिल मतदेय स्थल 49 एवं मतदान केन्द्र 30 हैं।
जिला मजिस्ट्रेट श्री पटेल ने बताया कि मतदान के दिन 23 फरवरी को मतदान को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जनपद में 134 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 19 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेेत्रों में उडन दस्ता टीमें एवं स्थायी निगरानी टीमें लगातार कार्य कर रही हैं। श्री पटेल ने बताया कि जनपद में सभी महिला प्रबन्धित मतदेय स्थल (सखी बूथ) 20 तथा दिव्यांग बूथ 20 बनाये जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें - शादी समारोह से वापस जा रहे बाइक सवारों की बाइक, दीवार से टकराई, दो की मौत
श्री पटेल ने बताया कि निगरानी टीमों के माध्यम से अबतक 1470460 रू नगद बरामद हुआ है तथा 27 लाख रूपये से अधिक कीमत की 9881 ली. अवैध शराब बरामद हुई है। आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन करने पर अब तक 15 एफआईआर दर्ज करायी जा चुकी हैं। श्री पटेल ने बताया कि निर्वाचन में लगेे भारी एवं हल्के वाहनों के ड्राइवरों एवं क्लीनरों के लिए 19 व 20 फरवरी को फेसिलिटी सेन्टर पं- जेएनपीजी कॉलेज बांदा में बनाया जायेगा जिसमें सभी ड्राइवर व क्लीनर फार्म-12 भरकर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।
उप निदेशक सूचना भूपेन्द्र सिंह यादव ने प्रेस वार्ता में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोई भी राजनैतिक दल उम्मीदवार अन्य कोई प्रायोजक या व्यक्ति जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के पूर्व प्रमाणन के बिना कोई विज्ञापन मतदान दिवस और मतदान दिवस के एक दिन पूर्व र्प्रकाशित न करें।प्रेस वार्ता में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पुरूषोत्तम तथा तहसीलदार सदर पुष्पक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें - बांदा में मतदाता जागरूकता अभियान की कमान थर्ड जेंडरों ने संभाली