बुन्देलखण्ड की 43 प्रगतिशील महिला किसान उद्यमियों को, झाँसी में किया गया सम्मानित

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार, झांसी उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड के 3 जनपद..

Sep 29, 2022 - 07:00
Sep 29, 2022 - 08:28
 0  1
बुन्देलखण्ड की 43 प्रगतिशील महिला किसान उद्यमियों को, झाँसी में किया गया सम्मानित

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार, झांसी उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड के 3 जनपद (झांसी , महोबा और ललितपुर ) की 400 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमे मुख्य अतिथि अनुराग शर्मा झांसी ललितपुर सांसद और एक्शनएड से संदीप चाचरा, दीपाली और खालिद चौधरी ने 43 प्रगतिशील महिला किसान उद्यमियों को वार्षिक अधिवेशन में सम्मानित किया। यह महिलाएं एक्शन एड और बसंत महिला किसान उत्पादक कंपनी द्वारा संचालित समृद्धि परियोजना में पिछले 2 वर्षों से 3 जनपद के 40 गाँव मे लगभग 3000 जरूरतमंद महिलाओं को प्राकृतिक खेती से जोड़ कर 7 रोजगार के मॉडल के धरातल में काम कर रही है।

यह भी पढ़ें - प्रभागीय वनाधिकारी चित्रकूट आर.के.दीक्षित ने कैसे जुटाई करोड़ों की अवैध सम्पत्ति,उठी जांच की मांग

सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि महिलाएं जो काम कर रही हैं बहुत अच्छा काम कर रही हैं। हमारे झांसी ललितपुर में जितने भी कृषि मेले लगते हैं, उनमें मैं फ्री काउंटर दिलवाउंगा। ताकि वे अपने जैविक और प्राकृतिक उत्पादन की प्रदर्शनी लगा सकते है और अपने रोजगार को मजबूती दे सकते हैं। सांसद जी ने महिलाओं को निशुल्क ट्रेनिंग देने की भी बात कही।


इस कार्यक्रम के अतिथि कृषि वानिकी अनुसंधान केंद्र के अरुणाचलम ने बताया कि व्यक्तियों को और सपोर्ट कर सकते हैं जैसे कि हमारे ऑफिस से कृषि वानिकी अनुसंधान केंद्र पर हम आपको एक स्टॉल दे सकते हैं, जो झांसी में होगा। जिससे आपको अपना कार्य प्रस्तुत करने में आसानी होगी।

एक्​जीक्यूटिव डायरेक्टर एक्शन एड एसोसिएशन संदीप चाचरा ने कहा कि बाजार में जो संघर्ष है, उसके बारे में सचेत किया। चाचरा ने बताया कि मार्केट में जो बड़ी बड़ी कम्पनीज से लड़ाई है, उससे लड़ने के लिए मानसिक तौर पर तैयार रहे। बुन्देलखंड प्राकृतिक आपदा का क्षेत्र है, उसके बचाव की भी तैयारी करनी होगी।

यह भी पढ़ें - चलती ट्रेन से पिता पुत्र दोनों कूद पडे, दोनों की हुई मौत

राज्य सरकार के द्वारा कई खेती और प्राकृति योजना, कृषक समृधि आयोग आदि को से जुड़ कर यह महिलाएं अपने लिए 7 रोजगार के मॉडल का अनूठा प्रयास का सराहनीय कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश है "समृद्धि परियोजना के माध्यम से हम धारणीय और आधुनिक कृषि को बढ़ावा देने के माध्यम से छोटे और सीमांत किसान और भूमि हम दोनों की आय में वृद्धि कर आजीविका के कई अवसर में प्रगति करके कमजोर वर्ग को मजबूत करना चाहते हैं" और बुंदेलखंड में महिला उद्यमियों को आगे लाना चाहते हैं जिससे प्रत्येक व्यक्ति को सम्मान के साथ जीने का अधिकार प्राप्त हो।  

जिससे वे सशक्त हो और बेहतर तरीके से अपना जीवन यापन कर सकें और अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दे सकें। कार्यक्रम मे महिलाओं ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी जिसमे जैविक खाद , कई प्रकार के फाउंडेशन बीज , मुर्गी के अंडे, जैविक सबजिया आदि लगा कर उनको प्रस्तुत किया। 


कार्यक्रम मे भारतीय चारा अनुसंधान संस्थान से डॉ. प्रशत्तम वर्मा , कृषि विज्ञान केंद्र से डॉ. निशि राय दिल्ली से दीपाली, शालिनी, अफज़ल, ललितपुर से अजय आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - बुन्देलखंड के योगी सत्यनाथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनवायेंगे

यह भी पढ़ें -  शारदीय नवरात्र : भय, बाधा से मुक्ति के लिए श्रद्धालुओं ने देवी चंद्रघंटा के दरबार में लगाई हाजिरी

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2