11 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी आरओ, एआरओ की परीक्षा

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में 27 जुलाई को होने वाली उप्र लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा...

Jul 23, 2025 - 10:28
Jul 23, 2025 - 10:29
 0  4
11 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी आरओ, एआरओ की परीक्षा

परीक्षा की सुचिता भंग करने पर होगी एफआईआर: डीएम

आरओ व एआरओ परीक्षा को लेकर हुई बैठक

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में 27 जुलाई को होने वाली उप्र लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा) परीक्षा को निर्धारित प्रक्रिया अनुसार सकुशल, नकलविहीन व सुचितापूर्ण सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत समीक्षा बैठक व प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार मे सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 11 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा) की परीक्षा को पूरी जिम्मेदारी एवं संवेदनशीलता के साथ सम्पन्न कराया जाना है। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक लगाए गए हैं। कहां कि शासन के गाइड लाइन के अनुसार प्रशिक्षण भी दिया गया है। 26 जुलाई को ही सभी सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट अपने परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण निरीक्षण करते हुये परीक्षा केन्द्रों के यातायात, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, साफ सफाई आदि देखकर रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वह ट्रेजरी से लेकर व पेपर समाप्ति के पश्चात अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए जिम्मेदार होता है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी देखरेख में सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रश्न पत्र, ओएमआर शीट के गोपनीय दस्तावेज को निर्धारित समय पर ट्रेजरी के डबल लाक से प्राप्त करते हुये परीक्षा केन्द्रों पर उपलब्ध करायेंगे तथा सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक गोपनीय दस्तावेज को प्राप्त कर वीडीयोग्राफी कराते हुये कक्ष निरीक्षकों को उपलब्ध करायेंगे एवं पूरी प्रक्रिया के दौरान परीक्षा की संवेदनशीलता को बरकरार रखते हुये समस्त कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे इसमे किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिये। कहां कि परीक्षा की सुचिता भंग करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि आरओ, एआरओ की परीक्षा जनपद के 11 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। जिसके लिये कुल 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 11 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। 27 जुलाई को प्रातः 9ः30 बजे से अपराह्न 12ः30 बजे तक लगभग पांच हजार अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा केन्द्र पर कोई भी व्यक्ति ड्यूटी के दौरान बिना परिचय पत्र के नहीं रहेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि केंद्रो से समन्वय बनाते हुए एंबुलेंस की भी व्यवस्था करें। एआरटीओ को निर्देश दिए कि जो परीक्षा केंद्र दूरी पर है उसे समन्वय बनाकर यातायात व्यवस्था सुचारू कराएं। ई रिक्शा व प्रमुख स्थलों पर किराया रेट भी लिखें। परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, शौचालय व सीसीटीवी कैमरा केंद्र व्यवस्थापक सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा की परीक्षा संवेदनशील है। किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। यह भी कहा कि केंद्र व्यवस्थापक यह सुनिश्चित कराएं कि उनके कोई भी रिश्तेदार परीक्षा में सम्मिलित न हो एक ऐफिडेविड अवश्य लें। उन्होंने कहा की परीक्षा केंद्र से 500 मीटर दूरी तक कोई भी फोटो स्टेट की मशीन नहीं खुलनी चाहिए। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को निर्देशित किया कि जो दायित्व दिया गया है उसका निर्वहन कराएं। इस अवसर पर एडीएम उमेश चंद्र निगम, अपर एसपी सत्यपाल सिंह, उप जिलाधिकारी राजपुर आरआर रमन, एसडीएम मानिकपुर मोहम्मद जसीम, मऊ एसडीएम सौरभ सिंह यादव, अपर एसडीएम राकेश कुमार पाठक, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल, मऊ सीओ यामीन अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, आईजी स्टाप राम सुंदर यादव, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी मनोहर लाल वर्द्धन, जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर सहित लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि व अधिकारी, केंद्र व्यवस्थापक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0