राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, बांदा में वन प्रबंधन पर सेमिनार आयोजित
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में 17 दिसंबर 2024 को वन प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया...
बांदा। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में 17 दिसंबर 2024 को वन प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय वन प्रबंधन संस्थान, भोपाल से आए प्रोफेसर एस.पी. सिंह ने छात्र-छात्राओं को वन प्रबंधन, संरक्षण, सतत प्रबंधन, और प्राकृतिक संसाधनों के महत्व पर व्याख्यान दिया। उन्होंने भारतीय वन प्रबंधन संस्थान में चल रहे विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों की भी जानकारी साझा की।
यह भी पढ़े : UP: पीसीएस परीक्षा के दौरान 22 दिसंबर को बालू-मोरम परिवहन प्रतिबंधित, जिलाधिकारी का आदेश
वन संरक्षण पर चर्चा
प्रोफेसर एस.पी. सिंह ने वन संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग में सतत प्रबंधन की आवश्यकता को रेखांकित किया। उन्होंने छात्रों को इन विषयों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने और नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों के साथ विचार-विमर्श भी हुआ, जिसमें उन्होंने वन प्रबंधन से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला।
सेमिनार में विशेषज्ञों की भागीदारी
इस सेमिनार में डॉक्टर शैलेन्द्र बदल, डॉक्टर मनोज कुमार, डॉक्टर पुष्पेंद्र सिंह और डॉक्टर अनुराग चौहान जैसे विशेषज्ञ भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर एस.पी. शुक्ला की अध्यक्षता में हुआ। उन्होंने छात्रों को वन संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।
आयोजन के विशेष सहयोगी
यह सेमिनार विद्युत अभियंत्रण विभाग, IEEE स्टूडेंट ब्रांच महिला अभियंत्रण, और IEEE पावर एवं ऊर्जा समिति के सहयोग से आयोजित किया गया। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य अंतिम वर्ष के छात्रों को वन प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूक करना और उनकी रुचि को प्रोत्साहित करना था।
यह भी पढ़े : चित्रकूट, झांसी समेत यूपी के 10 जिलों में बेटियों को रहने की मुफ्त सुविधा देगी योगी सरकार
कार्यक्रम ने छात्रों को वन प्रबंधन और सतत विकास के महत्व से परिचित कराते हुए उन्हें इस क्षेत्र में भविष्य के योगदान के लिए प्रेरित किया। यह आयोजन शिक्षण संस्थान और छात्रों दोनों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव रहा।