बुन्देलखण्ड एनसाइक्लोपीडिया पर आनलाईन परिसंवाद 26 सितम्बर को

बुन्देलखण्ड की वैभवशाली विरासत को संजोने व आने वाली पीढ़ी का मार्गदर्शन करने के उद्देश्य से बुन्देलखण्ड समग्र विश्वकोश योजना के अंतर्गत एक परिसंवाद का आयोजना किया जा रहा है....

बुन्देलखण्ड एनसाइक्लोपीडिया पर आनलाईन परिसंवाद 26 सितम्बर को
बुन्देलखण्ड विश्वकोश

बुन्देलखण्ड की वैभवशाली विरासत को संजोने व आने वाली पीढ़ी का मार्गदर्शन करने के उद्देश्य से बुन्देलखण्ड समग्र विश्वकोश योजना के अंतर्गत एक परिसंवाद का आयोजना किया जा रहा है, जोकि 26 सितम्बर दिन रविवार को दोपहर 12 बजे जूम पर आनलाईन आयोजित किया जाएगा। इसका लाइव प्रसारण बुन्देलखण्ड विश्वकोश के फेसबुक पेज पर भी किया जायेगा। बुन्देलखण्ड के कई विषय विशेषज्ञ इस परिसंवाद में भाग लेंगे।

परिसंवाद की आयोजक और बुन्देलखण्ड विश्वकोश की संयोजक डॉ. सरोज गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के संयोजक सचिन चतुर्वेदी बांदा, सचिव डॉ. ब्रजेश श्रीवास्तव सागर, डॉ. रवीन्द्र अरजरिया नोएडा एवं प्रदीप तिवारी झांसी से होंगे। मुख्य अतिथि डॉ. चंद्रिका प्रसाद दीक्षित ललित बांदा, विषय प्रवर्तक डॉ. श्याम सुंदर दुबे हटा दमोह व सारस्वत वक्ता वीरेंद्र निर्झर बुरहानपुर होंगे।

यह भी पढ़ें - झांसी रेल मंडल के यात्रियों को मिली 6 नयी मेमू ट्रेनों की सौगात, लीजिये पूरी जानकारी

बुन्देलखण्ड समग्र विश्वकोश योजना के लिए 31 समितियों के प्रभारियों के साथ परिसंवाद की यह प्रथम ऑनलाइन बैठक है। प्रत्येक समितियों के अन्तर्गत उप समितियों का गठन भी कर लिया गया है। केन्द्रीय समिति के जो प्रभारी बनाये गए हैं, उनके नाम हैं -
भाषा समिति में डॉ. बहादुर सिंह परमार, छतरपुर
इतिहास समिति में डॉ. ब्रजेश श्रीवास्तव, सागर
पुरातत्व एवं शिलालेख  समिति में डॉ. नागेश दुबे, सागर
भूगोल समिति में डॉ. सुनील विश्वकर्मा, गढ़ाकोटा
लोक साहित्य समिति में वीरेन्द्र निर्झर, बुरहानपुर एवं प्रमोद कस्तवार, कोंच
पत्रकारिता समिति में डॉ. आशीष द्विवेदी, सागर
जनविज्ञान समिति में प्रो. के.के.एन. शर्मा, सागर
संस्कृति समिति में डॉ. पंकज तिवारी, सागर
साहित्य समिति में डॉ. पुनीत विसारिया, झांसी
खनिज समिति में डॉ. पी.के. कठल, सागर
कृषि समिति में आर.के. तिवारी, झांसी
उद्योग-धंधे समिति में डॉ. अतुल दुबे, जबलपुर
पशु-पक्षी समिति में डॉ. नीरा सहाय, सागर एवं डॉ. अश्विनी खरे, छतरपुर
वन सम्पदा समिति में डॉ. सी.डी. आठ्या, सागर एवं राजीव रतूड़ी
खेल कूद समिति में डॉ. सुभाष हार्डिकर, सागर एवं सुबोध खांडेकर, ग्वालियर
योग एवं प्राणायाम समिति में भगत सिंह, सागर एवं सोम तिवारी
धर्म, दर्शन अध्यात्म समिति में डॉ. जे.पी. शाक्य, छतरपुर एवं जगदीश कुशवाहा, पन्ना
पर्यावरण समिति में डॉ. एस.आर. गुप्ता, झांसी
पर्यटन समिति में प्रदीप कुमार तिवारी, झांसी
ई पुस्तक निर्माण समिति में अजीत श्रीवास्तव, टीकमगढ़ एवं डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, सागर
रंगमंच समिति में जी.एस. रंजन, मुम्बई
मार्शल आर्ट व अखाड़ा समिति में भगवान दास रैकवार, सागर
ऐतिहासिक पत्र संग्रह समिति में नीलकमल माहेश्वरी, ग्वालियर
पारम्परिक देशी एवं आयुर्वेद चिकित्सा समिति में डॉ. राजेश शुक्ला, सागर
स्वतंत्रता संग्राम योगदान समीक्षा समिति में डॉ. धन्नू लाल गौतम, झांसी
मिशन नारी शक्ति समिति में डॉ. नीति शास्त्री
अनुशासन समिति में प्रो. सुनील काबिया, झांसी
शिक्षा समिति में डॉ. बाबूलाल तिवारी, झांसी
पाण्डुलिपि संकलन प्रकाशन समिति में रामप्रकाश हथनौरिया, झांसी
प्रवासी बुन्देलखण्डी समिति में डॉ. अर्चना गुप्ता, कालपी एवं डॉ. ऋतु तिवारी, गाजियाबाद
संस्कृत समिति में डॉ. नौनिहाल गौतम एवं डॉ. शशि कुमार सिंह, सागर

कार्यक्रम के संयोजक सचिन चतुर्वेदी ने बताया कि बुन्देलखण्ड विश्वकोश योजना पितृपुरुषों की स्मृति में एक यज्ञ के रुप में आप सबके सम्मुख प्रस्तुत है। इसमें हर एक सदस्य को यथायोग्य आहुतियां देकर पूर्णाहुति प्रदान करना है। अपनी मातृभूमि के प्रति ऋण से उऋण होने का छोटा सा प्रयास है, जिसमें सबका सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने अपील की कि समस्त बुन्देलखण्डवासी इस ऑनलाइन मीटिंग के वेबिनार में जुड़ने के लिए बुन्देलखण्ड विश्वकोश के फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण में जुड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें - बांदा झांसी पैसेंजर मेमू रैक पर चलेगी, रेलवे ने दी हरी झण्डी

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0