कार्यकत्रियां घर-घर जाकर डीईसी व एल्बेन्डाजोल गोली का करायेंगी सेवन : सीएमओ

राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के ब्लाक रामनगर व मऊ मे एमडीए 10 से 25 फरवरी तक...

कार्यकत्रियां घर-घर जाकर डीईसी व एल्बेन्डाजोल गोली का करायेंगी सेवन : सीएमओ

10 से 25 फरवरी तक चलाया जाएगा राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम

चित्रकूट। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के ब्लाक रामनगर व मऊ मे एमडीए 10 से 25 फरवरी तक चलाया जाना है। अभियान मे घर-घर जाकर फाइलेरिया से बचाव हेतु डीईसी व एल्बेन्डाजोल गोली का सेवन कराया जाएगा। जिसमे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा भूपेश द्विवेदी ने गुरुवार को पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि फाइलेरिया मच्छरो के काटने से होने वाली एक लाइलाज बीमारी है, जिससे बचाव हेतु मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत आशा व आंगनवाडी कार्यकत्रियां घर-घर जाकर डीईसी व एल्बेन्डाजोल गोली का सेवन करायेंगी। नोडल अधिकारी डा जीआर रतमेले द्वारा बताया गया कि 01-02 वर्ष के बच्चों को आधी गोली एल्बेन्डाजोल 200 एमजी पीसकर, 02 वर्ष से अधिक उम्र वर्ग को एक गोली एल्बेन्डाजोल 400 एमजी, 02-05 वर्ष तक के बच्चो को एक गोली डीईसी 100 एमजी, 05-15 वर्ष तक के बच्चो को दो गोली डीईसी 200 एमजी एवं 15 वर्ष के ऊपर की आयु के सभी लोगो को तीन गोली डीईसी 300 एमजी का सेवन खाना खाने के उपरान्त कराया जाएगा। गर्भवती महिलाओ व गंभीर रोग से पीडित लोगो को दवा का सेवन नहीं कराया जाना है। खाली पेट किसी को दवा नही खिलाई जाएगी। इस दवा को खाने से किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब सिंह द्वारा बताया गया कि दवाओ से होने वाले किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव के त्वरित उपचार हेतु ब्लाको में रैपिड रिस्पांस टीत का गठन कर लिया गया है व कार्यक्रम के पर्यवेक्षण कार्य हेतु जनपद स्तर से नोडल नामित कर लिये गये है। साथ ही यह भी बताया गया कि अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक जनमानस को दवा का सेवन कराना है जिससे फाइलेरिया रोग का उन्मूलन किया जा सके। कार्यक्रम हेतु ब्लाक रामनगर मे 115 टीम व 21 सुपरवाइजर एवं ब्लाक मऊ में 154 टीम व 28 सुपरवाइजर, कुल टीमे 269 व 49 सुपरवाइजर लगाए गए है जोकि कुल लक्षित 266562 जनसंख्या को दवा सेवन से आच्छादित करेंगे। जनपद में कुल 305 लिम्फोडिमा केस है जिन्हे शत प्रतिशत् एमएमडीपी किट वितरित कर दी गयी है। जनपद में कुल 193 हाइड्रोसील केस पाये गये थे जिनका शत प्रतिशत् आपरेशन कराया जा चुका है।

कार्यशाला में समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा निशान्त जोनल कोआर्डिनेटर डब्लूएचओ, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक रोहित व्यास, मलेरिया निरीक्षक ज्योति सिंह, प्रगति चन्देल, जयशंकर गुप्ता, जिला समन्वयक पाथ व पीसीआई संस्था, दिलीप द्विवेदी डीएमसी यूनिसेफ आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0