एमसीएच विंग खोह में संस्थागत प्रसव की खराब प्रगति पर चेताया

जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट...

Mar 1, 2025 - 10:59
Mar 1, 2025 - 11:02
 0  3
एमसीएच विंग खोह में संस्थागत प्रसव की खराब प्रगति पर चेताया

स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही पर आशा के निष्कासन की कार्यवाही के दिए निर्देश

जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक संपन्न

चित्रकूट। जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित की गयी। जिसमें जिला स्वास्थ्य समिति की पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशों की अनुपालन आख्या पर चर्चा करते हुये निर्देशित किया कि ब्लॉक मानिकपुर के ग्राम लखनपुर, ब्लॉक पहाडी के ग्राम जमहिल व ब्लॉक कर्वी के ग्राम खजुरिहा में आशा द्वारा गॉव में निवास न करने की स्थिति में स्वास्थ्य सेवा प्रभावित होने के कारण ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में जिला पंचायत राज अधिकारी के सहयोग से बैठक कराकर आशा निष्कासन की कार्यवाही की जाये। जनपद में आशा के रिक्त 37 पदों को एक माह के अन्दर चयनित करें। प्राईवेट चिकित्सालयों में गर्भवती महिलाओं को ले जाकर प्रसव कार्य कराने वाली आशाओं को चिन्हित करते हुये आशाओं के विरुद्ध कार्यवाही की जाये, प्रथम सन्दर्भन इकाई राजापुर में कार्यरत संविदा पर तैनात निश्चेतक डा गणेश सिेह को सप्ताह में तीन दिन संयुक्त जिला चिकित्सालय में कार्य की अधिकता के दृष्टिगत सम्बद्ध किया जाए।

संस्थागत प्रसव पर चर्चा करते हुये यह पाया गया कि एमसीएच विंग खोह में पर्याप्त मानव संसाधन उपलब्ध होने के बावजूद माह जनवरी में एक सीजेरियन प्रसव व 57 सामान्य प्रसव कराये गये है। जिस पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को चेतावनी देते हुये चिकित्सालय में उपलब्ध मानव संसाधन का पूर्ण उपयोग करते हुये अच्छा कार्य कराये जाने व कार्य न करने वाले कर्मियों के विरुद्ध आवश्यक प्रशासनिक कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में सदन को अवगत कराया गया कि सीएचसी शिवरामपुर में बीपीएचयू क्रियाशील है। सीएचसी रामनगर में निर्मित भवन हस्तगत होते ही क्रियाशील कर लिया जायेगा तथा पहाडी में निर्माणाधीन भवन लगभग पूर्ण हो चुका है। जिसे मार्च माह के अन्त तक क्रियाशील कर लिया जायेगा। अध्यक्ष ने पहाडी के बीपीएचयू के लिए उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष उपकरणों का क्रय एवं स्थापना की स्वीकृति पदान करते हुये माह मार्च में शुभारम्भ कराये जाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार में संयुक्त जिला चिकित्सालय में स्थापित 32 बेड सघन चिकित्सा इकाई व शहरी क्षेत्र कर्वी में स्थापित आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्रयागराज रोड कर्वी को क्रियाशील करते हुये शुभारम्भ कराये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में पोषण पुर्नवास केन्द्र में आरबीएसके, आशा व ऑगवाडी कार्यकत्रियों द्वारा सैम बच्चों को भेज कर भर्ती कराये जाने, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी व शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुये ब्लॉक रामनगर व मानिकपुर में चिन्हित समस्त दिव्यांग बच्चों को नियमानुसार यूडीआईडी प्रमाण पत्र दिये जाने व उपचार सेवा उपलब्ध कराते हुये पूर्ण संतृप्त किये जाने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा की। बैठक में सीएमओ डा भूपेश द्विवेदी, सीएमएस डा शैलेन्द्र सिंह, डा ओपी भास्कर, अपर सीएमओ डा महेन्द्र कुमार जतारया, डा जीआर रतमेले, डा सन्तोष कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी इन्द्र नरायन सिंह आदि अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0