जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक में लंबित आवेदनो की हुई समीक्षा

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई...

जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक में लंबित आवेदनो की हुई समीक्षा

सीडी रेशियो कम होने पर डीएम ने जताया खेद

भारतीय स्टेट बैंक के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

डीएम ने निवेश मित्र पोर्टल, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना, एक जनपद एक उत्पाद, एमओयू कियान्वयन आदि विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए बैंक के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति में सीडी रेशियों बहुत कम है यह स्थिति अत्यंत खेदजनक है। इसमें प्रगति कराई जाए। निवेष मित्र पोर्टल पर जो आवेदन पत्र लंबित है उनका तत्काल निस्तारण कराया जाए। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना पर बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऋण वितरण के लिए जो आवेदन पत्र बैंक स्तर पर लंबित है उनको तत्काल निस्तारण कराया जाए। उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र से कहां कि आवेदन कर्ताओं से वार्ता करके निस्तारण कराएं। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत जनपद को जो 600 का लक्ष्य दिया गया है जिसमें अभी तक 112 आवेदन पत्र स्वीकृत होकर 65 आवेदन पत्र में ऋण वितरण किया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें सभी बैंक अधिक से अधिक युवा बेरोजगारों को ऋण वितरण कराकर रोजगार मुहैया कराए। उन्होंने कहा कि जो धारा 80 की पत्रावलियां लंबित है उनको एक सप्ताह के अंदर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। विभिन्न विभागों की योजनाओं में भारतीय स्टेट बैंक की स्थिति बहुत खराब है। इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही कराई जाए। इसके अलावा बैठक में बैंक ऑफ महाराष्ट्रा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसी बैंक, आईडीबीआई बैंक, उत्कर्ष बैंक एवं बंधन बैंक के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर इनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र को दिए। उन्होंने कहा कि एक जनपद एक उत्पाद ऋण सहायता योजना महत्वपूर्ण शासन की योजना है। इसकी समीक्षा सीएम डैशबोर्ड में भी की जाती है। इसमें भी प्रगति कराई जाए। उन्होंने कहा कि जिन उद्यमियों ने उद्योग स्थापित करने के लिए एमओयू कियान्वयन करके जेबीसी तैयार है उसमें प्रगति लाएं। उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र से कहा कि इसकी एक अलग से बैठक भी कराई जाए।

बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर, उपायुक्त एसके केसरवानी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष गुलाब गुप्ता, शिवपूजन गुप्ता सहित अन्य व्यापार मंडल के पदाधिकारी व संबंधित अधिकारी, बैंक के अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0