शांतिपूर्ण, शुचितापूर्ण संपन्न कराएं प्रवर अधीनस्थ परीक्षा : डीएम
डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं एसपी अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य प्रवर अधीनस्थ...
सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक
चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं एसपी अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा) परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटों, स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेटों, केन्द्र व्यवस्थापकों व सह केंद्र व्यवस्थापकों, पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों, केंद्र व्यवस्थापकों व सह केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि 22 दिसंबर को राज्य, प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा) परीक्षा संपन्न होगी। जनपद में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 4032 अभ्यर्थी शामिल होंगे उन्होंने कहा कि इस परीक्षा को संपन्न कराने में जो आयोग की गाइड लाइन है उसी के अनुसार कराना है। यह परीक्षा आयोग की सर्वोच्च परीक्षा है। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए शासन से भी सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। प्रथम पाली का समय प्रातः 9ः30 से 11ः30 बजे तक एवं द्वितीय पाली का समय अपराह्न 2ः30 से 4ः30 बजे तक है। उन्होंने कहा कि परीक्षा को संपन्न कराने के लिए जो आयोग द्वारा निर्देशिका दी गई है उसका अध्ययन अच्छी तरह से करें और परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया जाए। इसके पूर्व भी पुलिस परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया है। इस परीक्षा को भी सुचितापूर्ण व शांतिपूर्ण कराना सबका दायित्व है। उन्होंने कहा कि परीक्षा के पूर्व सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरा का संचालन भवन की स्थिति पेयजल फर्नीचर प्रकाश व्यवस्था साफ सफाई शौचालय सुरक्षा व्यवस्था आदि का निरीक्षण अवश्य कर ले तथा सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से पूर्व अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक विद्यालय में अवश्य करके आयोग द्वारा जो परीक्षा को संपन्न कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं उसके बारे में जानकारी दी जाए तथा बैठक की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई जाए। परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मोबाइल फोन को पूर्णतया प्रतिबंधित रखा गया है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिए।
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में पर्याप्त पुलिस बल व्यवस्था की गई है। परीक्षा को सकुशल शान्तिपूर्ण संपन्न कराया जाएगा। शासन से भी कडे निर्देश है कि किसी भी स्तर पर कानून व्यवस्था को देखते हुए लापरवाही नहीं की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर समय से सीसीटीवी कैमरा आदि व्यवस्थाएं रहें। ताकि परीक्षा के दौरान कोई समस्या ना हो। उप जिलाधिकारी मानिकपुर मोहम्मद जसीम ने परीक्षा से संबंधित ओएमआर शीट, सीटिंग प्लान, परीक्षार्थियों की तलाशी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर प्रतिबंध, परीक्षा की तैयारी, प्रपत्रों को भरन,े डिस्प्ले चार्ट, कक्ष निरीक्षकों की व्यवस्था, केंद्र कोड़, बायोमेट्रिक कार्य, सीसीटीवी कैमरा का संचालन आदि के बारे में आयोग द्वारा परीक्षा को संपन्न कराने के दिए गए दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई। बैठक में एडीएम उमेश चंद्र निगम, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी आदि मौजूद रहे।