बगैर हेलमेट, ओवरलोड सवारी देखते ही होगा चालान : डीएम
डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई...

एनएच में 12 ब्लैक स्पाट, बिना परमिट विद्यालय वाहन चलाने पर कार्यवाही के दिए निर्देश
सड़क किनारे से फल, सब्जी के ठेले के अलावा बस स्टैन्ड के पास से हटेगा टायलट, बिजली के खंभे
चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिसमें मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ को भविष्य में होने वाले किसी भी दुर्घटना के मुख्य कारणों की जांच कर ससमय अपनी संयुक्त रिपोर्ट प्रस्तुत करने को लेकर अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग ने बताया कि इसे करा दिया गया है। कहा कि नेशनल हाईवे पर सबसे अधिक दुर्घटना होती है। जनपद के 14 ब्लैक स्पाट चिन्हित किए गए हैं। जिनमें 12 एनएच के हैं। डीएम ने कहा कि नेशनल हाईवे पर अधिक डिवाइडर तो नहीं बनाया जा सकता, लेकिन कुछ प्रमुख जगह एवं माइनर रोड पर लगवाएं। उन्होंने कहा कि मऊ में टेबल टाप ब्रेकर को लगाएं। जहां पर टी जंक्शन है सायनेज लगवाएं। ब्लैक स्पॉट काली घाटी के संबंध में उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि वहां पर पोर्टेबल बैरियर, रंबल लगाए। जिससे कि वहां स्पीड कम हो सके। जिस पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने कहा कि पोर्टेबल बैरियर, रंबल के अतिरिक्त रोड किनारे पर मोटी दीवार व मोड को और चौड़ीकरण कर दिया जाएगा। खोह पुल के प्रगति को बढ़ाने के लिए शासन को उनकी ओर से पत्र भेजने के निर्देश डीएम ने दिए। सड़क दुर्घटना में घायलों के लिए ट्रामा सेंटर के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानकारी ली। कहां कि ट्रामा सेंटर में कितनी जमीन चाहिए यह सुनिश्चित कराएं। विद्यालयों में वाहन परमिट के बारे में भी पूंछा। जिस पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि जनपद के विद्यालय में 37 वाहन अनफिट है। जिस पर केंद्र व्यवस्थापक कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने सहायक संभागीय अधिकारी को निर्देशित किया कि जांच कर परमिट निरस्त कराएं। विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ भी मुकदमा लिखाएं। उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी टीम बनाकर संयुक्त कार्यवाही करें, नहीं तो कोई दुर्घटना होती है तो सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। केंद्र व्यवस्थापकों को भी निर्देशित किया कि जो विद्यालय वाहन ड्राइवर चला रहे हैं उसका मोबाइल नंबर, आधार कार्ड अवश्य लेना सुनिश्चित करें। कहा कि ई रिक्शा चलाने वाले लगभग 10 प्रतिशत नाबालिग होते हैं। सघन चेकिंग कर कार्यवाही करें। ट्रिपल ट्रैवलिंग पर चालान एवं टेंपो पर जितनी निर्धारित सीट होती है उतना ही बैठाएं। ओवरलोडिंग नहीं होनी चाहिए। देखते ही तत्काल सीज करें। उन्होंने कहा कि हेलमेट न लगाने वाले का चालान कराएं।
पुलिस अधीक्षक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालय प्रबंधन, छात्र-छात्राओं को रोड के नियम से संबंधित 15, 16 पेज की किताब छपवा कर बांटे और रोड के नियम भी बताएं। विद्यालय प्रबंधक से कहा कि स्कूलों में जब पैरेंट मीटिंग होती है तो शिक्षा विभाग व परिवहन विभाग को भी बुलाएं। जिससे कि स्कूल में परिवहन के बारे में बताया जा सके। डीएम ने कहा कि बाइक पर पीछे बैठकर चलने वाले भी हेलमेट लगाएं। यह सुनिश्चित कराएं। कहा कि शैक्षिक, प्रशासनिक अधिकारी अपने संस्थान व कार्यालय में बिना हेलमेट प्रवेश नहीं करेंगे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस लाइन में जो भी बिना हेलमेट के आते हैं उनका चालान करे। यातायात निरीक्षक को निर्देशित किया कि धनुष चौराहे पर साउंड लगाए। जिससे रोड के नियम बताए जा सके। डीएम ने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि शहरी मार्गों पर अतिक्रमण हटाकर फल मंडी, सब्जी मंडी के लिए नए वेंडिंग जोन बनाएं। कहा कि जो फल वाले रोड पर लगाते हैं देखते ही सीज करें। वेंडिंग जोन के लिए भी स्थल चिन्हित करें। बस स्टैंड के पास जो बिजली पोल एवं टॉयलेट बना है उसको हटाए। यह भी कहा कि चौराहा पर सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सड़क पर कोई भी वाहन खड़ा न होने पाए। इस अवसर पर एडीएम उमेश चंद्र निगम, सीएमओ डा भूपेश द्विवेदी, एक्सईएन लोनिवि वेद नारायण, अधिशासी अभियंता सीडी वन अखिलेश कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी अधिकारी कर्वी, विद्यालय केंद्र व्यवस्थापक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






