चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से: रील बनाने वालों की एंट्री बैन, VIP दर्शन पर भी रोक!

इस साल 30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन और मंदिर समिति ने कड़े नियम लागू करने...

Mar 27, 2025 - 13:27
Mar 27, 2025 - 13:33
 0  54
चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से: रील बनाने वालों की एंट्री बैन, VIP दर्शन पर भी रोक!
सांकेतिक फ़ोटो - सोशल मीडिया

उत्तराखंड। इस साल 30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन और मंदिर समिति ने कड़े नियम लागू करने का फैसला किया है। खासकर, इस बार केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम में वीडियो रील बनाने वाले यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की एंट्री पर रोक लगाने की तैयारी है। केदारनाथ-बद्रीनाथ पंडा समाज ने स्पष्ट किया है कि मंदिर परिसर में किसी भी तरह की रील या वीडियो शूटिंग की अनुमति नहीं होगी। अगर कोई ऐसा करता पाया गया, तो उसे बिना दर्शन लौटाया जाएगा।

पिछले साल की अव्यवस्था से सबक

केदारनाथ सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि बीते साल सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने वालों की वजह से मंदिर परिसर में काफी अव्यवस्था फैल गई थी। समुद्र तल से 12,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम में ढोल-नगाड़ों का शोर सिर्फ वीडियो शूटिंग के लिए किया जा रहा था, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। इस बार ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

VIP दर्शन पर भी रोक

इस बार चारधाम यात्रा के दौरान पैसे देकर VIP दर्शन की सुविधा भी नहीं दी जाएगी। मंदिर समिति ने कहा है कि सभी श्रद्धालुओं को समान रूप से दर्शन का अवसर मिलेगा और किसी को भी विशेष सुविधा नहीं दी जाएगी।

चारधाम यात्रा का शेड्यूल

चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर होगी। इसी दिन मां गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।

  • 2 मई को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।
  • 4 मई को विधि-विधान के साथ बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे।

इसके साथ ही चारधाम यात्रा पूरी तरह से शुरू हो जाएगी। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन विशेष इंतजाम कर रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0