बांदा के विकास को मिली नई गति : विधायक के प्रयासों से बाईपास के पाँचों चौराहों का होगा सुंदरीकरण

शहर के यातायात और सौंदर्यीकरण में एक बड़ा बदलाव आने वाला है। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के अथक प्रयासों...

Feb 15, 2025 - 16:39
Feb 15, 2025 - 16:51
 0  16
बांदा के विकास को मिली नई गति : विधायक के प्रयासों से बाईपास के पाँचों चौराहों का होगा सुंदरीकरण

बांदा। शहर के यातायात और सौंदर्यीकरण में एक बड़ा बदलाव आने वाला है। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के अथक प्रयासों से बांदा बाईपास के पाँच प्रमुख चौराहों के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण की योजना को सरकार से मंजूरी मिल गई है। इसके लिए 1289.35 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिसमें से 644.57 लाख रुपये लोक निर्माण विभाग को अवमुक्त भी कर दिए गए हैं।

इन चौराहों को मिलेगा नया स्वरूप

योजना के तहत अतर्रा रोड बाईपास, मवई चौराहा, महाराजा खेत सिंह खंगार चौराहा, नरैनी रोड बाईपास तिराहा और महोखर बाईपास चौराहा को आधुनिक रूप में विकसित किया जाएगा। इन स्थानों पर 100 मीटर तक चौड़ीकरण, स्लिप रोड, रोटरी निर्माण, आइलैंड्स और सुरक्षा से जुड़े अन्य कार्य किए जाएंगे। साथ ही, कैटआई, थर्मोप्लास्ट, रेडियम पट्टी और दिशा-निर्देश बोर्डों से सुसज्जित किया जाएगा।

इस विषय पर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ ने कहा, "यह योजना बांदा शहर को एक नए स्वरूप में विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम है। बाईपास क्षेत्र में दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आएगी और यातायात व्यवस्था सुगम होगी। यह चौराहे अब केवल मार्ग नहीं, बल्कि बांदा की नई पहचान बनेंगे।"

बुन्देलखण्ड न्यूज़ ने जब इस विषय पर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी से संपर्क किया, तो उन्होंने जानकारी देते हुए कहा, "मैं इस परियोजना को स्वीकृति दिलाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार प्रकट करता हूँ। इन चौराहों का विकास न केवल शहर की सुंदरता बढ़ाएगा, बल्कि सड़क सुरक्षा के लिहाज से भी अहम होगा। आने वाले समय में बांदा बाईपास महानगरों की तर्ज पर विकसित होगा।"

योजना से जुड़े मुख्य बिंदु

✔ 1289.35 लाख की परियोजना स्वीकृत
✔ 644.57 लाख की धनराशि अवमुक्त
✔ बाँदा के पाँच प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण और सुरक्षा कार्य
✔ 100 मीटर तक चौड़ीकरण, स्लिप रोड और रोटरी निर्माण
✔ सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुविधाओं का समावेश

इस परियोजना से यह स्पष्ट है कि बांदा अब नए और आधुनिक स्वरूप की ओर बढ़ रहा है। यातायात और सौंदर्यीकरण की यह पहल निश्चित रूप से शहरवासियों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 1
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0