दिशा समिति की बैठक सम्पन्न, सांसद कृष्णा देवी पटेल ने की अध्यक्षता

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सर्किट हाउस सभागार में सांसद बाँदा-चित्रकूट, श्रीमती कृष्णा देवी...

Mar 8, 2025 - 10:20
Mar 8, 2025 - 10:23
 0  12
दिशा समिति की बैठक सम्पन्न, सांसद कृष्णा देवी पटेल ने की अध्यक्षता

विकास कार्यों में पारदर्शिता व गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश

बाँदा माइनर केन कैनाल में अतिक्रमण रोकने के आदेश

बाँदा। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सर्किट हाउस सभागार में सांसद बाँदा-चित्रकूट, श्रीमती कृष्णा देवी शिवशंकर पटेल की अध्यक्षता में एवं जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में गत बैठक के अंतर्गत कराए गए कार्यों की समीक्षा की गई।

बैठक में सांसद ने विकास कार्यों को पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समन्वयता के साथ कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों को विकास कार्यों की जानकारी देते हुए निर्धारित समय में उन्हें पूर्ण कराया जाए।

उन्होंने बाँदा माइनर केन कैनाल की नहर पटरी में निष्प्रयोज्य भूमि एवं निम्नीनाला में अतिक्रमण की रोकथाम की कार्यवाही करने के निर्देश अधिशाषी अभियंता केन कैनाल को दिए। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क किनारे की झाड़ियों की कटाई शीघ्र पूर्ण करने तथा बाँदा से बबेरू व कमासिन रोड की मरम्मत गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

बीएसएनएल के अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने की सूची तैयार करने को कहा गया। जल-जीवन मिशन के अंतर्गत टूटी सड़कों की मरम्मत और गाँवों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

उन्होंने मुद्रा लोन का लाभ अधिकतम पात्र लाभार्थियों को दिलाने के निर्देश दिए। एलडीएम ने बताया कि 47 हजार लोगों को मुद्रा लोन दिया जा चुका है।

बैठक में अतर्रा रोड एवं मर्का रोड में जल निकासी की समस्या का समाधान करने, सड़कों के किनारे रखी सामग्री को हटाने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए।

स्वयं सहायता समूहों के गठन एवं ऋण स्वीकृति प्रक्रिया को गति देने के साथ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत शेष कार्य शीघ्र गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने को कहा गया।

विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, विद्युत कटौती की समस्या का समाधान करने तथा तिंदवारी में विद्युत लोड की समस्या का निस्तारण करने के लिए विद्युत विभाग को निर्देश दिए गए। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था, फॉगिंग तथा मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गए।

अनुपस्थित अधिशाषी अभियंता लघु डाल नहर पर कार्यवाही करने तथा लोहरा कमासिन में विद्युत उपकेंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत खेत तालाबों की प्रगति सुनिश्चित करने को कहा गया।

पंचायत राज विभाग को निर्माणाधीन जनसेवा केंद्र, पीएलसी एवं पंचायत भवनों का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कार्ड शीघ्र तैयार करने तथा स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के निर्देश भी बैठक में दिए गए।

बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि विकास कार्यों को पारदर्शिता, समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ तेज गति से पूरा किया जाए।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह, विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी, विधायक बबेरू बिसंभर यादव, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राजेश कुमार, ब्लॉक प्रमुखगण, जिला पंचायत सदस्यगण एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0