बांदा में कोरोना का खौफ, सभी 400 आईसोलेशन बेडों को क्रियाशील करने की तैयारी
जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजकीय मेडिकल काॅलेज एल-3 कोविड अस्पताल की विस्तार..
एल-3 कोविड अस्पताल राजकीय मेडिकल काॅलेज की समीक्षा
जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजकीय मेडिकल काॅलेज एल-3 कोविड अस्पताल की विस्तार से समीक्षा की गयी।
डा. मुकेश यादव प्राचार्य राजकीय मेडिकल काॅलेज, बांदा द्वारा अवगत कराया गया कि हाॅस्पिटल में कुल 400 आईसोलेशन बेड, 80 आईसीयू बेड़ सहित 100 वेन्टिलेटर उपलब्ध है।
जिसकी 50 प्रतिशत क्षमता का उपयोग वर्तमान में हो रहा है अर्थात 200 आईसोलेशन बेड तथा 40 आईसीयू बेड क्रियाशील है। वर्तमान में 4 जनपदों के 56 रोगी भर्ती है। जिनमें से 4 आईसीयू में है तथा 3 ही हालात गम्भीर है।
यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड के जनपद बांदा में 1 दिन में 62 कोरोना मरीज मिलने से सनसनी
उन्होंने बताया कि कुल उपलब्ध बेडों की क्षमता के 60 प्रतिशत बेड भर जाने पर सभी 400 आईसोलेशन बेडों को क्रियाशील कर दिया जायेगा। जिसमें 80 आईसीयू बेड होंगे। आईसोलेशन वार्ड के इन्चार्ज डा. अभिषेक राज को बनाया गया, 08-08 घण्टे की तीन शिफ्टों में प्रत्येक 20 मरीजों में एक यूनिट कार्य कर रही है। प्रत्येक यूनिट में डाक्टर, रेजीडेन्टस चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, चतुर्थ कर्मचारी सहित कुल 13 कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है।
इसी प्रकार आईसीयू के इन्चार्ज डा एस.के.मार्या, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को बनाया गया है, आईसीयू यूनिट में डाक्टर, रेजीडेन्टस, नर्सिंग स्टाॅफ, चतुर्थ कर्मचारी सहित कुल 13 कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। साथ अवगत कराया गया कि 60 प्रतिशत से अधिक मरीज होने पर 200 बेड़ों को और उपयोग में लाया जायेगा, जिसमें 340 आईसोलेशन बेड़ एवं 60 आईसीयू बेड़ होगें।
यह भी पढ़ें - यूपी में रात्रि कर्फ्यू की घोषणा के बाद, पुलिस ने बढ़ाई शक्ति
समीक्षा में आक्सीजन उपलब्धता की जानकारी करने पर प्राचार्य द्वारा अगवत कराया गया कि वर्तमान में 401 डी0 टाइप के बड़े आक्सीजन सेलेन्डर उपलब्ध है। प्रत्येक सेलेन्डर में 7230 ली0 आक्सीजन होती है। साथ ही बताया गया कि वर्तमान में आक्सीजन की सप्लाई कानपुर से होती है।
आज 100 सेलेन्डर और आ रहे है। प्राचार्य राजकीय मेडिकल काॅलेज द्वारा अवगत कराया गया कि मेडिकल काॅलेज में आक्सीजन जेनरेसन प्लांट बनाये जाने के लिये बजट आवंटन हो गया है, कार्यदायी संस्था नामित कर दिया गया तथा टेण्डर प्रक्रिया पूरी हो गयी है, कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ किया जायेगा। इस प्लांट की क्षमता प्रतिदिन 200 आक्सीजन सेलेन्डर बनाने की है।
यह भी पढ़ें - अब बाँदा में शुरू हुई भोजपुरी फिल्म सबका बाप अंगूठा छाप की शूटिंग, फिर लगा मेले जैसा नजारा
हि.स