बुंदेलखंड के कठिया गेहूं को योगी सरकार दिलाएगी राष्ट्रीय पहचान

बुंदेलखंड में कठिया गेहूं उगाने वाले किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार...

Nov 12, 2022 - 01:25
Nov 12, 2022 - 01:38
 0  10
बुंदेलखंड के कठिया गेहूं को योगी सरकार दिलाएगी राष्ट्रीय पहचान

बुंदेलखंड में कठिया गेहूं उगाने वाले किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कई तरह से उन्हें प्रोत्साहित कर रही है। झांसी में किसान उत्पादक संगठन बनाकर कठिया गेहूं के उत्पादन से जुड़े किसानों को इससे जोड़ा जा रहा है, जिससे उन्हें उपज का बेहतर मूल्य मिल सके। इसके साथ ही बुंदेलखंड के कठिया गेहूं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की कवायद चल रही है। झांसी में कटिया वीट बंगरा प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड कम्पनी का गठन कर सरकार किसानों को प्रोत्साहित कर रही है। कम्पनी के माध्यम से कठिया गेहूं को जीआई टैग दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू की गयी है, जिसके बाद बुंदेलखंड के कठिया गेहूं की पैदावार से जुड़े किसानों को फायदा होगा।

जीआई टैग दिलाने में सरकार कर रही मदद

यह भी पढ़ें - जिलाधिकारी बाँदा दीपा रंजन ने किए एक के बाद एक इन जगहों पर औचक निरीक्षण

झांसी में समूह बनाकर किसान कर रहे कठिया गेहूं की खेती

  • कठिया गेहूं की हो रही खूब पैदावार

जियोग्राफिकल इंडिकेशन टैग मिल जाने के बाद स्थानीय किसानों के उत्पाद को ख़ास पहचान मिल जाएगी और बुंदेलखंड को कठिया गेहूं के उत्पादक क्षेत्र के रूप में पहचान दिलाने में मदद मिलेगी। कठिया गेहूं को प्रोत्साहित करने के लिए बनाये गए एफपीओ से अभी तक चार सौ अधिक किसान जोड़े गए हैं। झांसी जिले में बंगरा, बामौर, गुरसराय, मऊरानीपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में किसान बड़ी संख्या में कठिया गेहूं की पैदावार करते हैं। इसके अलावा बुंदेलखंड के अन्य जनपदों में भी बड़ी संख्या में किसान कठिया गेहूं की पैदावार से जुड़े हैं। एफपीओ के तहत कठिया गेंहू की बेहतर मार्केटिंग और इसके उत्पाद तैयार करने के भी प्रयास हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें - बांदा प्रेस क्लब ने अपने सदस्यों की सूची कमिश्नर व डीएम को सौंपी

जीआई टैग मिलने के बाद बढ़ जाएगी आमदनी

कटिया वीट बंगरा प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड कम्पनी के निदेशक और कठिया गेहूं के उत्पादक नत्थू सिंह तोमर ने बताया कि झांसी के कई गांव में कठिया गेहूं की देशी किस्में उपजाई जाती हैं। सरकार इसकी खेती को बढ़ावा देना चाहती है। हम अपनी कम्पनी के माध्यम से किसानों को प्रेरित कर रहे हैं। हमने जीआई टैग के लिए पिछले वर्ष प्रक्रिया शुरू की थी और जल्द प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें - नगरीय निकाय चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार, नामांकन दाखिल करने से पहले जान लें निर्वाचन आयोग की ये शर्तें

झांसी के मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने बताया कि सरकार किसानों की आमदनी को दोगुना करना चाहती है। इस क्षेत्र में कठिया गेहूं की अच्छी पैदावार होती है और इसे प्रोत्साहित करने के लिए एफपीओ बनाया गया है। जीआई की प्रक्रिया चला रही है और यह टैग मिल जाने के बाद किसानों को मार्केटिंग में फायदा होगा और किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य मिल सकेगा।

हिस

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0