हितग्राहक परामर्श कार्यशाला का हुआ आयोजन

मानिकपुर ब्लाक स्थित वनवासी कल्याण केन्द्र में लगभग दो सैकडा महिला पुरुष किसानो के साथ कार्बन...

हितग्राहक परामर्श कार्यशाला का हुआ आयोजन

पर्यावरण के लिए कार्बन की बताई उपयोगिता 

चित्रकूट(संवाददाता)। मानिकपुर ब्लाक स्थित वनवासी कल्याण केन्द्र में लगभग दो सैकडा महिला पुरुष किसानो के साथ कार्बन परियोजना के अंतर्गत हितग्राहक परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय समाजसेवा संस्थान के तत्वावधान में सृजन, एफसीएफ एव सीजीई के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

संस्थान के निदेशक राष्ट्रदीप ने कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप कृषि निदेशक राज कुमार ने कहा कि कार्बन केे उत्सर्जन के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण और प्राकृतिक खेती के साथ मोटे अनाजों का उत्पादन करें। इस कार्य से किसान की आजीविका में बढोत्तरी होगी। साथ ही आने वाली पीढ़ी के लिए उपजाऊ और स्वस्थ भूमि को बचा सकेगें। विशिष्ट अतिथि वन क्षेत्राधिकारी ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि वनों को अधिक न काटें, पौधों को अधिक से अधिक लगाये। ताकि प्रकृति में सुधार हो सके। कार्बन एव कार्बन क्रडिट से होने वाले प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष लाभ के बारे में विस्तार से फेयर क्लाइमेट फंड इंडिया लि. के रोहित ने बताया। निशान्त ने कहा कि कार्बन जहरीली गैस नहीं है। कार्बन डाई आक्साइड पर्यावरण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। मानव श्वास तंत्र में इसकी भी भूमिका है। इसलिए पौधों को अधिक से अधिक लगाये। संस्थान के संस्थापक गोपाल भाई ने किसानों को पर्यावरण को स्वच्छ व् सुन्दर बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला का संचालन विजय सिंह व भारती ने किया। इस मौके पर संस्थान कार्यकर्ता संजय शुक्ला, गुरुदयाल, देशराज, बिंदा, शिव कुमार, राम विलास, सुरेंद्र, भरत, अनीश, राजू, श्याम सुंदर, मनोज, धीरेंद्र मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0