अधिक से अधिक करें वृक्षारोपण : प्रभाकर सिंह
विकास पथ सेवा संस्थान ने जल, जगल एवं जमीन के संरक्षण को लेकर लगातार गांव और स्कूलों में जन जागरूता कार्यक्रम...
जल, जंगल, जमीन संरक्षण के प्रति किया जागरुक
चित्रकूट। विकास पथ सेवा संस्थान ने जल, जगल एवं जमीन के संरक्षण को लेकर लगातार गांव और स्कूलों में जन जागरूता कार्यक्रम किया जा रहा है। डा भीमराव अम्बेडकर इण्टर कालेज बरवारा के सभागार में प्रधानाचार्य अनुपम सिंह की अध्यक्षता में जल, जंगल, जमीन के संरक्षण के सन्दर्भ में एक सार्थक चर्चा एवं विद्यालय प्रागण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विकास पथ सेवा संस्थान के अध्यक्ष डा प्रभाकर सिंह बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वातावरण अनुकूल बना रहे इसके लिए जल, जंगल व जमीन को बचाने की जरूरत है। अधिक से अधिक बृक्षारोपण करें। अपने घरों में तुलसी, मीठी नीम, सहजन का पौधा जरूर लगाये। प्रत्येक वर्ष गांव व क्षेत्र का जल स्तर नीचे जा रहा है। ऐसे में पानी के दोहन को रोकना होगा। बरसात के एक-एक बूंद पानी को सहेजना होगा। तभी जीवन खुशहाल व सुरक्षित रहेगा। विद्यालय के शिक्षक शैलेन्द सिंह ने विद्यालय में मनु वाटिका लगाने के लिए बच्चो को प्रेरित किया। जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे, रानीपुर टाइगर रिजर्व के गोपाल कृष्ण गुप्ता ने नदियों के सरक्षण, स्वच्छता पर प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुपम सिंह ने संस्थान पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान की सराहना व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह आवाज 25 से अधिक गांवों तक पहुचेगी। इसी तरह विवेकानन्द जूनियर हाईस्कूल चकजाफर मंे कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से नारियल पानी, वाटिका सैम्पों, फ्रूट जूस वितरण किया। कार्यक्रम में लवलेश ंिसंह, धर्मेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।