आईजीआरएस के संदर्भ किसी भी दशा में न रहें लंबित : डीएम
डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में आईजीआरएस कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ...
![आईजीआरएस के संदर्भ किसी भी दशा में न रहें लंबित : डीएम](https://bundelkhandnews.com/uploads/images/2024/09/image_750x_66e11ab8a732a.jpg)
कार्यशाला में अधिकारियों को दी गई हिदायत
चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में आईजीआरएस कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ।
डीएम ने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि आईजीआरएस प्रकरणों का निस्तारण स्थलीय निरीक्षण करके ही निस्तारण करे और समस्याग्रस्त व्यक्ति को निस्तारण आख्या से अवगत भी कराया जाए। ’किसी भी दशा में प्रकरण डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। नहीं तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त हो रहे संदर्भों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किए जाने के लिए शासन द्वारा गाइड लाइन व शासनादेश निर्गत किए जाते हैं। इसके बावजूद अधिकांश विभागों द्वारा शत प्रतिशत पालन नहीं किया जाता है संदर्भों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न किए जाने से कई बार उच्चाधिकारियों द्वारा जनपद में निस्तारित संदर्भों का श्रेणीकरण किए जाने के दौरान आख्या संतोषजनक एवं अंतरिम होने पर संदर्भ सी श्रेणी कर दिए जाते हैं। सी श्रेणी कृत संदर्भों के मूल्यांकन के दौरान अंक काट दिए जाते हैं। जिससे जनपद की प्रदेश स्तरीय रैंक कम होती है। यह स्थिति अत्यंत खेदजनक है। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों तथा तहसीलदारों को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र में राजस्व के जो भी प्रकरण है उनका शासन की मंशा के अनुरूप निस्तारण कराए जिन विभागों के कंप्यूटर ऑपरेटर निस्तारण में सही कार्य न कर रहे हों तो उनको तत्काल हटाया जाए।
कार्यशाला में उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम ने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि आईजीआरएस निस्तारण पर जहां कमियां होती सभी संबंधित अधिकारी तथा कंप्यूटर ऑपरेटर अच्छी तरह से समझ ले और समय से आवेदन पत्रों का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कराएं। उप जिलाधिकारी एवं ई डिस्टिक मैनेजर ने कार्यशाला में जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं अधीनस्थों को यूजर्स प्रोफाइल का विवरण सत्यापन कराया। ऑनलाइन सीएम हेल्पलाइन संदर्भ पोर्टल पर संदर्भ प्राप्त होने की स्थिति जनसुनवाई समाधान प्रणाली आख्या में आपत्ति स्थल निरीक्षण विकल्प का चयन किया जाना निषेधित विषयों का चयन मुख्यमंत्री द्वारा जनसुनवाई संदर्भों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए निर्गत दिशा निर्देश उदाहरण आदि विभिन्न बिंदुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में एडीएम उमेश चन्द्र निगम, एसडीएम कर्वी पूजा साहू, एसडीएम मानिकपुर पंकज वर्मा, सीएमएस डा वंदना श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक सच्चिदानंद प्रसाद, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसी एनआरएलएम ओम प्रकाश मिश्रा, डीसी राज्य कर अवनीश कुमार चौधरी, उप कृषि निदेशक राजकुमार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
![like](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/wow.png)