जनपद स्तरीय ’अखंड भारत श्रेष्ठ भारत’ का स्लोगन संकलन कार्यक्रम संपन्न

स्वतंत्र भारत के वास्तुकार, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जनपद....

Oct 30, 2024 - 00:19
Oct 30, 2024 - 00:22
 0  1
जनपद स्तरीय ’अखंड भारत श्रेष्ठ भारत’ का स्लोगन संकलन कार्यक्रम संपन्न

चित्रकूट। स्वतंत्र भारत के वास्तुकार, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय ’अखंड भारत श्रेष्ठ भारत’ का स्लोगन संकलन कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जिला स्टेडियम में संपन्न हुआ। चित्रकूट इंटर कॉलेज, जेपी इंटर कॉलेज, ज्ञान भारती इंटर कॉलेज, जेएम इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं प्रधानाचार्य, अध्यापक गण द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया। 

यह भी पढ़े : फोटो युक्त निर्वाचक नामावली निरीक्षण के लिए उपलब्ध

जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोग एकता का जो संदेश दिया है। इस तरह सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजादी के बाद छोटी-छोटी रियासतों को एक करके अखंड भारत का निर्माण किया एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री भी बने। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की बायोग्राफी को पढें कि किस तरह से देश के हित में निर्णय लेते हुए उत्तर दक्षिण पूर्व पश्चिम की रियासतों को एक कर अखंड भारत का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने साम, दाम, दंड, भेद से देश को एक माला की तरह पिरोए। उन्होंने कहा कि ब्यूरो क्रेसी की विजन इन्हीं की परिकल्पना थी जो आज भारत का नाम शक्तिशाली देश में लिया जाता है, उनके कार्यों को आप लोग पढ़े है एवं अन्य को भी बताएं एवं आत्मा से अवलोकन करें। जिलाधिकारी ने कहा कि हम लोग देश में व समाज को क्या दे सकते हैं इस पर भी विचार करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ व्यक्ति का शारीरिक मानसिक विकास भी होना चाहिए। जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्र छात्राओं, प्रधानाध्यापकों एवं अधिकारी कर्मचारियों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी। 

यह भी पढ़े : मेला क्षेत्र को सात जोन तथा 22 सेक्टर में किया गया विभाजित

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को मनाई जाती है लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के क्रम में यह आज मंगलवार को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने छोटे-छोटे रियासतों को मिलाकर एक अखंड भारत का निर्माण किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को उद्बोधन करते हुए कहा कि जिस तरह आप लोग इकट्ठे होकर अखंड भारत का स्लोगन लिखा है इस तरह उन्होंने एक-एक रियासत को जोड़कर अखंड भारत का निर्माण किया। कहा कि आप लोग पढ़कर आगे बढ़े एवं देश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने उपस्थित अतिथिगण अध्यापक प्रधानाध्यापक एवं छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0