‘आरोह-24’ विज्ञान प्रदर्शनी में दीपक, संदीप और कुलदीप की टीम ने मारी बाजी

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, बांदा में आयोजित ‘आरोह-24’ विज्ञान प्रदर्शनी ने जिले के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं...

‘आरोह-24’ विज्ञान प्रदर्शनी में दीपक, संदीप और कुलदीप की टीम ने मारी बाजी

छात्रों ने विज्ञान में नवाचार का अद्भुत प्रदर्शन किया, विजेताओं को किया गया सम्मानित

अतर्रा (बांदा)। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, बांदा में आयोजित ‘आरोह-24’ विज्ञान प्रदर्शनी ने जिले के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को नवाचारों पर आधारित प्रोजेक्ट प्रदर्शित करने का अनूठा मंच प्रदान किया। इन्क्यूबेशन सेंटर, आईओटी क्लब और विज्ञान भारती के तत्वावधान में आयोजित इस प्रदर्शनी में जिले के 12 से अधिक शैक्षिक संस्थानों के लगभग 100 छात्रों ने हिस्सा लिया।

विजेताओं की सूची:

राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज, बांदा के छात्र दीपक, संदीप और कुलदीप की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, इसी कॉलेज के आशीष कुमार, शिवम कुमार और तिलक कुमार दूसरे स्थान पर रहे। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बांदा के आदर्श सिंह को तीसरा स्थान मिला।

इसके अलावा, आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज, बांदा की टीम (हर्षित सिंह, आदर्श कुमार और रोहित) चौथे स्थान पर, अटल आवासीय विद्यालय, बांदा के गोविंद और शिवम पांचवें स्थान पर, जबकि प्रीति छठे स्थान पर रहीं।

विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार:

छात्रों ने चंद्रयान-3, वायु और जल प्रदूषण, दिव्यांगों के लिए स्मार्ट छड़ी और चश्मा, वेस्ट मटेरियल से विद्युत उत्पादन, लेजर सिक्योरिटी सिस्टम, स्मार्ट हेलमेट और रेनवाटर हार्वेस्टिंग जैसे नवाचारों का प्रदर्शन किया।

मुख्य अतिथि का संबोधन:

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनार्दन उपाध्याय, प्रधानाचार्य, अटल आवासीय विद्यालय, ने छात्रों को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि “कठिन परिश्रम और सही मार्गदर्शन से कुछ भी असंभव नहीं है। छात्रों को नवाचार के माध्यम से वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना चाहिए।”

आयोजन की सराहना:

कार्यक्रम के संयोजक, डॉ. विभाष यादव ने बताया कि “‘आरोह-24’ का उद्देश्य छात्रों के नए विचारों को प्रोत्साहित कर उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है।” संस्थान के निदेशक प्रो. एस.पी. शुक्ला ने इस आयोजन की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और छात्रों के प्रयासों की सराहना की।

विजेताओं को सम्मानित किया गया:

कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को शील्ड, प्रमाणपत्र और उपहार प्रदान किए गए। अतिथियों और शिक्षकों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

उपस्थित प्रमुख हस्तियां:

इस अवसर पर विभिन्न शैक्षिक संस्थानों के प्रधानाचार्य, शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। संचालन करन सिंह और सृष्टि सोनी ने किया।

निष्कर्ष:

‘आरोह-24’ ने छात्रों को न केवल अपने वैज्ञानिक कौशल को प्रदर्शित करने का मंच दिया, बल्कि नवाचार और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने का एक प्रेरक उदाहरण भी प्रस्तुत किया।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0