डीएम ने स्वास्थ्य समिति की बैठक में की समीक्षा

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई...

डीएम ने स्वास्थ्य समिति की बैठक में की समीक्षा

कहा कि ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट एवं क्वालिटी लैब को भेजे चेकलिस्ट 

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। 

डीएम ने पिछली बैठक की कार्यवृत्त का अनुमोदन व पूर्व बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन आख्या पर विस्तृत चर्चा करते हुए जननी सुरक्षा योजना, डब्ल्यू हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन, गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन एवं प्रसव, उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन, उपचार, प्रसव लाभार्थियों के भुगतान, चाईल्ड रजिस्ट्रेशन, विशेष टीकाकरण, यूपी हेल्थ डेस्क बोर्ड, मंत्रा एप्स, मातृ मृत्यु दर, प्रधानमंत्री मातृ बंदना योजना, ई संजीवनी, कार्यरत आशाओं की स्तिथि, आशा भुगतान, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन, राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय वेक्टर वार्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम आदि बिन्दुओं पर समीक्षा की। सीएमओ को निर्देश दिए कि ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट एवं जनपद स्तरीय क्वालिटी लैब के लिए मानव संसाधन तथा कायाकल्प अवॉर्ड स्कीम की चेक लिस्ट बनाकर प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मरीजों को सभी अधिकारी गोंद लें। ताकि उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि जो टीकाकरण अभियान चलाया जाता है उसमें अधिक से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण कराया जाए। अपने क्षेत्र का निरीक्षण अवश्य करें। उन्होंने सीएमओ से कहा कि जो शासन द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए विभिन्न मदों पर धनराशि उपलब्ध कराई गई है उसका व्यय शासन की गाइड लाइन के अनुसार कराया जाए। उन्होंने कहा कि 1 से 30 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 11 से 30 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जाना प्रस्तावित है। उसमें विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के विषय पर सफल आयोजन के लिए अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम को सफल बनाया जाए। बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर, सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, सीएमएस डॉ बंदना श्रीवास्तव, बीएसए बीके शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदोरिया, जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब सहित संबंधित अधिकारी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0