आनलाइन ठगी के 88 हजार रुपये साइबर सेल ने कराए वापस
मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र निवासी व्यक्ति से शनिवार को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा किए गए फोन पर ओटीपी पूछकर उसके बैंक खाते से 88,000/- रुपये उड़ा दिए थे। पीड़ित द्वारा मामले..
- थाना कटघर क्षेत्र निवासी व्यक्ति से अज्ञात फोन कॉलर ने ओटीपी पूछकर बैंक खाते से उड़ा दिए थे 88,000/-
मुरादाबाद, मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र निवासी व्यक्ति से शनिवार को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा किए गए फोन पर ओटीपी पूछकर उसके बैंक खाते से 88,000/- रुपये उड़ा दिए थे। पीड़ित द्वारा मामले में थाना साइबर क्राइम को प्राथमिकी देकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। साइबर सेल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आज मंगलवार को आवेदक के शत प्रतिशत रुपये बैंक खाते में वापस करा दिए।
यह भी पढ़ें- बेरहम हुई महोबा पुलिस, युवक के प्राइवेट पार्ट में ईंट बांधकर, दी अमानवीय सजा
मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र निवासी अवधेश सैनी पुत्र जग्गनाथ सैनी ने तीन दिन पूर्व किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा किए गए फोन पर ओटीपी शेयर कर बैंक खाते से 88,000/- रूपयों की ठगी करने के सम्बन्ध में साइबर सेल मुरादाबाद को सूचना दीं। साइबर सेल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आज मंगलवार को आवेदक के शत प्रतिशत 88,000/- रुपये बैंक खाते में वापस कराये गए। पैसे वापस पाकर आवेदक द्वारा मुरादाबाद पुलिस का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
यह भी पढ़ें- परीक्षा देने गई साली को जीजा ले उड़ा, ससुर ने दर्ज कराया अपहरण का मुकदमा
थाना साइबर क्राइम ने बताया कि साइबर अपराधी आपकी निजी जानकारी इकट्ठा करते हैं और इसका उपयोग इंटरनेट पर आपकी झूठी पहचान बनाने में उपयोग कर सकते हैं। किसी भी सार्वजनिक साइट, ब्लॉग या सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी कभी भी साझा शेयर न करें। जैसे कि आपकी सरकारी आईडी, पासवर्ड, बैंक खाता नम्बर, पिन इत्यादि।
फोन पर कैश रिवार्ड को अपने खाता में लेने के नाम पर अज्ञात व्यक्ति के बताए हुए नियमों का पालन न करें, ओएलएक्स पर कोई भी वाहन सामान खरीदने वाले व्यक्ति को बेचने वाले व्यक्ति द्वारा यदि अपना कोई सरकारी आई-कार्डध्कैंटीन कार्ड डाला गया है तो उसे चेक कराने के बाद ही लेन-देन करें। अधिक सहायता हेतु प्रभारी थाना साइबर क्राइम मोबाइल नंबर 7839876646 एवं साइबर सेल मोबाइल नम्बर 9454401742, हेल्पलाईन नंबर-1930 पर सम्पर्क करें।
यह भी पढ़ें- टमाटर की कैरेट में बैठकर ढाई फीट लंबी नागिन, जब पहुंची सब्जी मंडी
हिस