मौनी अमावस्या व महाकुंभ की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
मंडल आयुक्त अजीत कुमार की अध्यक्षता में पुलिस उप महानिरीक्षक अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन...
अमावस्या मेला में सतर्कता, समन्वय और बेहतर व्यवस्था का रहे ध्यान : आयुक्त
डीआईजी ने पुलिस बल को चौकसी बढ़ाने के दिए निर्देश
चित्रकूट। मंडल आयुक्त अजीत कुमार की अध्यक्षता में पुलिस उप महानिरीक्षक अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में मौनी अमावस्या एवं महाकुंभ मेले की तैयारी के संबंध में बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई।
आयुक्त ने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि मेले में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराए। जिस पर ईओ ने बताया कि मेला क्षेत्र को पांच जोन में बांटा गया है। जिसमें सफाई की प्रक्रिया होगी। उन्होंने कहा कि जनरेटर भी लगवाए। ईओ ने कहा कि कंट्रोल रूम सक्रिय रहेगा। पार्किंग की व्यवस्था बनाई गई है। आयुक्त ने कहा कि परिक्रमा मार्ग में रैम्प की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। फिसलन नहीं हो। ईओ ने बताया कि खोया पाया के तीन केंद्र सहित 20 चेंजिंग रूम बनाए गए हैं। मोबाइल टॉयलेट की भी व्यवस्था की गई है। मंडल आयुक्त ने कहा कि पशु सड़क व परिक्रमा मार्ग पर छुट्टा नहीं रहना चाहिए। संबंधित अधिकारी व उप जिलाधिकारी संयुक्त विजिट करें। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि अलाव पानी की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि जहां पर कार्यक्रम करें वहां शार्ट सर्किट से आग न लग पाए। फायर ब्रिगेड की भी व्यवस्था रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मेडिकल के सात थाने, रेलवे, होर्डिंग एरिया एवं कंट्रोल रूम के साथ पर्याप्त मात्रा में दवाई भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देशित किया कि बैरिकेडिंग के साथ प्रशिक्षित गोताखोर रहना चाहिए। सीढियों की साफ सफाई भी कराएं। उन्होंने सभी उप जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि होर्डिंग एरिया में मोबाइल टॉयलेट, अलाव, पानी, सफाई की व्यवस्था संबंधित उप जिला अधिकारी, अधिशासी अधिकारी से कोऑर्डिनेट कर स्वयं अलर्ट रहेंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि पंचायत भवन जो आंन रोड बनाए गए हैं उनमें लाइट प्रकाश साफ सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए। अगर कोई गरीब असहाय भी आते हैं तो उनको कंबल जिलाधिकारी से क्वार्डिनेट कर वितरण करें। आरटीओ को उन्होंने निर्देशित किया कि परिक्रमा मार्ग व रामघाट पर जो कार्य पूर्ण नहीं हुए हैं। उसे तत्काल पूर्ण कराए एवं जो अवशेष रह गए हैं वहां से मालवा हटाकर साफ सफाई कराए। कोई भी दुर्घटना न होने पाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि तार व केविल की जांच करें। कोई भी तार लटकता नहीं होने चाहिए। कहा कि कंट्रोल रूम भी स्थापित करें। अधिशासी अभियंता जल संस्थान को निर्देशित किया कि शिवरामपुर, कर्वी स्टेशनों पर टैंकरों के माध्यम से भी पानी की व्यवस्था करे। एआरटीओ यातायात को उन्होंने निर्देशित किया कि कभी-कभी चार पहिया की एक लाइट ठीक नहीं होती है एक सही होती है इससे दुर्घटना होती है यह नहीं होनी चाहिए। ओवरलोडिंग पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा की भीड़ को देखते हुए डायर्जन भी सुनिश्चित करें। खनिज अधिकारी को निर्देशित किया कि समय-समय पर वाहनों को रोक लगाए एवं मीटिंग कर नोटिस भी दे। उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि समय पर छापा मार कर सैम्पलिग कराए। आयुक्त ने कहा कि कोई भी घटना नहीं होनी चाहिए। अफवाहों से बचे एवं जो दिशा निर्देश संबंधित को दिया जाए उसका पालन करें। कहा कि सभी संबंधित विभाग कोऑर्डिनेटर कर व मैनेजमेंट के साथ मेले को सकुशल संपन्न कराए। सभी उप जिला अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि क्षेत्र में अलर्ट रहेंगे।
पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बादा अजय कुमार सिंह ने मौनी अमावस्या व महाकुंभ मेले को देखते हुए कहा कि अभी तक यहां पर होने वाले मेले को सभी लोगों ने कराया। अब मौनी अमावस्या के साथ महाकुंभ को सफल करना है। यह परीक्षा की घड़ी है। कहा कि मध्य प्रदेश व बुंदेलखंड के जो लोग महाकुंभ में जाएंगे वे लोग चित्रकूट भी आ सकते हैं। अमावस्या के दिन भीड़ होगी। लोग स्नान के बाद परिक्रमा करेंगे। कहा कि महाकुंभ स्नान के एक दिन बाद वाराणसी, अयोध्या व चित्रकूट आ सकते हैं। उनके लिए रामघाट व दर्शन परिक्रमा करेंगे। उन्हें भी सभी संबंधित विभागों द्वारा करना है। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि रोड़ों पर साईनेज ब्लिंकर बोर्ड चिन्हित स्थलों पर लगाए। उन्होंने कहा कि मजार, मस्जिद पर भी फोर्स लगे व संवाद भी करें। खुले में बकरा व मुर्गे की दुकान नहीं रहनी चाहिए। कोई भी एक्सीडेंट नहीं हो। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि चेक पोस्ट बनाए गए हैं। सात यूपी 112 टीम फिक्स्ड स्थलों पर लगाए गए हैं। रेलवे स्टेशन भरतपुर शिवरामपुर कर्वी में आने जाने की व्यवस्था की गई है।
डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने मंडल आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो निर्देश दिया गया है उसका अक्षरसः पालन किया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उमेश चंद्र निगम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह एवं सभी उप जिला अधिकारी मौजूद रहे।