डीएम ने सैम बच्चों, गर्भवती महिलाओं को बांटे पोषण किट

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत शिवरामपुर में पोषण पखवाड़े का समापन...

Apr 23, 2025 - 10:51
Apr 23, 2025 - 10:52
 0  2
डीएम ने सैम बच्चों, गर्भवती महिलाओं को बांटे पोषण किट

कहा कि कैम्प लगाकर लोगों को दें स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाएं 

पोषण पखवाड़े का हुआ समापन 

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत शिवरामपुर में पोषण पखवाड़े का समापन कार्यक्रम हुआ। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 11 से 19 वर्ष की 149 लड़कियों, 54 गर्भवती महिलाओं व 5 वर्ष तक के 327 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इस दौरान लाभार्थियों को स्वास्थ्य जांच के साथ आवश्यक उपचार एवं दवाइयां उपलब्ध कराई गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी पीडी विश्वकर्मा द्वारा बताया कि पोषण पखवाड़े के 7वें संस्करण में चार थीमों जीवन के प्रथम एक हजार दिवस, लाभार्थियों को पोषण ट्रैकर ऐप पर जोड़ कर लाभान्वित कराना, कुपोषण प्रबंधन के लिए समुदाय को जागरूक करना, बच्चों में मोटापे की रोकथाम के लिए जागरूक किए जाने को 8 से 22 अप्रैल तक आयोजन करने के लिए भारत सरकार से विस्तृत दिशा निर्देश प्राप्त हुए थे। शासन के निर्देशानुसार विभिन्न विकासखंडों के आठ ग्राम पंचायतों एवं जनपद स्तर पर 16 अप्रैल को पोषण रैली, जन जागरूकता अभियान, एनीमिया कैंप, गर्भवती महिलाओं की जाँच एवं सैम व मैम बच्चों की जांच कराते हुए आवश्यक उपचार एवं दवाईयों सहित सैम बच्चों को पोषण किट उपलब्ध कराई गई।

डीएम ने 15 सैम बच्चों को पोषण किट एवं सैम प्रबंधन किट  शिवम, सुधा, कार्तिक, दिनेश, दीपक, राम प्रसाद, आदित्य, रामबाई, मालती, गोमती आदि को दिया। बच्चों को चॉकलेट भी बांटे। कहा कि यह पोषण पखवाड़ा जन जागरूकता अभियान है। जिसमें बच्चों के स्वस्थ रहने के लिए जागरूक किया जाता है जो महत्वपूर्ण है। उन्होंने उपस्थित आंगनवाडी कार्यकत्रियों को निर्देशित किया कि सभी लाभार्थियों को जीवन के प्रथम एक हजार दिवस, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मां का पहला दूध, छह माह तक केवल मां का दूध, छह माह उपरांत मान के दूध के साथ ऊपरी आहार, कुपोषण प्रबंधन परामर्श एवं मोटापे की रोकथाम के लिए ट्रेनिंग लेकर सारे समुदाय को बताएं व एनीमिया एवं कुपोषण पर आशा के साथ मिलकर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी कैंप लगाकर लोगों को स्वास्थ्य व पोषण की सेवाएं दें। उन्होंने नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी निर्देशित किया कि अच्छी तरह से ट्रेनिंग लेकर फील्ड में कार्य करें। एएनएम के साथ समन्वय बनाकर बच्चों का भी टीकाकरण कराएं। कहा कि मुख्यमंत्री का आकांक्षात्मक जनपद है। इसे प्राथमिकता के आधार पर करें।

मुख्य विकास अधिकारी अमृतलाल कौर ग्रामीणों से अपेक्षा किया कि स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूक बनें। हर गांव में सत्रों का आयोजन कराया जा रहा है। जहां गर्भवती महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों की जांच होगी। वहां पर उपस्थित कर्मचारियों द्वारा आवश्यक दवाइयां एवं उपचार के लिए सही परामर्श दिया जा रहा है। आंगनवाड़ी, आशाओं को निर्देशित किया गया कि उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं, अल्प वजन, सैम मैम बच्चे एवं टीकाकरण से इनकार करने वाले परिवार के घर भ्रमण कर उन्हें आंगनवाड़ी केंद्र से जोड़ते हुए शासकीय सेवाएं उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चियों शिक्षा से वंचित न रहने पाए। उनके माता-पिता को उत्साहित कर स्कूलों में भेजें। कार्यक्रम के दौरान बीएल गुप्ता सीडीपीओ शहर, महेंद्र पटेल सीडीपीओ पहाड़ी, ग्राम प्रधान शिवरामपुर, सुधीर कुमार चिकित्साधिकारी आरबीएसके, आशुतोष मिश्रा डीसी पोषण, हरेन्द्र बीसी शहर, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, आशा, एएनएम आदि मौजूदद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0