चित्रकूट : नीति आयोग के ब्लाक डेवलपमेंट प्लान के तहत चिंतर शिविर का हुआ आयोजन

नीति आयोग, भारत सरकार से चयनित आकांक्षात्मक विकासखंड रामनगर के ब्लॉक...

Sep 26, 2023 - 04:53
Sep 26, 2023 - 05:01
 0  6
चित्रकूट : नीति आयोग के ब्लाक डेवलपमेंट प्लान के तहत चिंतर शिविर का हुआ आयोजन

अंतिम पायदान तक हर व्यक्ति को मिले योजना का लाभ : सांसद

बोले, रामनगर ब्लाक के विकास को बनाएं योजनाएं 

चित्रकूट। नीति आयोग, भारत सरकार से चयनित आकांक्षात्मक विकासखंड रामनगर के ब्लॉक डेवलपमेंट बनाने के लिए चिन्तन शिविर का आयोजन ब्लाक रामनगर में मुख्य अतिथि सांसद आरके सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख गंगाधर मिश्र की उपस्थिति में हुआ।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : भगवान श्रीकृष्ण की पालकी लेकर मां मंदाकिनी में कराया नौका जल विहार

नीति आयोग ने जनवरी 2018 में एडीपी आकांक्षात्मक डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम प्रारंभ किया। जिसमें 112 जनपद चयनित हुए। उत्तर प्रदेश के आठ जनपदों का चयन हुआ। आकांक्षात्मक जनपदों के विकास की जो इबारत लिखी गई उससे प्रेरित होकर नीति आयोग ने 7 जनवरी 2023 को आकांक्षात्मक ब्लॉक प्रोग्राम एबीपी के अंतर्गत प्रदेश के 42 जिलों के कुल 68 ब्लॉक पंचायत को चुना। इसी कड़ी में चित्रकूट जनपद के ब्लाक रामनगर का भी चयन हुआ। ब्लॉकों में जो पांच इंडिकेटर रखे गए हैं उनमें हेल्थ एंड न्यूट्रिशन, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, सामाजिक विकास, मूलभूत सुविधाएं को शामिल किया गया है। चिंतन शिविर में सांसद ने कहा कि ब्लॉक के विकास के लिए डीएम व सीडीओ की टीम कार्य करेगी। प्रधानमंत्री ने मंडल के जनपद बांदा के दो व चित्रकूट के एक विकासखंड को लिया है। इसमें पांच विभाग कार्य योजना बनाएंगें। उन्होंने कहा कि हर न्याय पंचायत में एक हाईस्कूल बनाया जाए। आयुष्मान भव योजना के तहत आशा, एएनएम व प्रधान सक्रिय होकर कार्य करें। कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सपनों को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कार्य कर रहे हैं। इससे सपने को पूरा करने के लिए अंतिम पायदान तक हर व्यक्ति को लाभ मिले। 

यह भी पढ़े : चित्रकूट : इटखरी प्रधान के ऊपर गौशाला में जानलेवा हमले का मामला

डीएम ने कहा कि अधिकारी स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सामाजिक व मूलभूत सुविधाओं पर सुधार किए जाने का प्रयास करें। इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार सहयोग कर रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि स्वास्थ्य में बच्चे का जन्म अस्पताल में हो घर पर नहीं। सभी लोग गंभीरता से कार्य कराएं। निश्चित ही कार्य करेंगे तो विकास कर सकेंगे। इस अवसर पर एसडीएम राकेश पाठक, जिला विकास अधिकारी राजकुमार त्रिपाठी, डीपीआरओ कुमार अमरेंद्र, डीपीओ पीडी विश्वकर्मा, सांसद प्रतिनिधि शक्ति सिंह, बीडीओ मऊ दिनेश मिश्रा, रामनगर बीडीओ शैलेंद्र कुमार, जिला पंचायत सदस्य अर्जुन शुक्ला, समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, बीईओ एनपी सिंह, पीरामल फाउंडेशन से विमल कुमार आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0