सेवा भारती एवं जिला विधिक साक्षरता शिविर के तत्वावधान में नशामुक्ति को लेकर हुआ आयोजन

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा समाज को नशा मुक्ति किए जाने को जिलाधिकारी के...

May 17, 2025 - 14:19
May 17, 2025 - 14:20
 0  1
सेवा भारती एवं जिला विधिक साक्षरता शिविर के तत्वावधान में नशामुक्ति को लेकर हुआ आयोजन

सेवा भारती एवं जिला विधिक साक्षरता शिविर के तत्वावधान में नशामुक्ति को लेकर हुआ आयोजन

चित्रकूट। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा समाज को नशा मुक्ति किए जाने को जिलाधिकारी के निर्देशन में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजापुर में सेवा भारती द्वारा नशा मुक्ति भारत अभियान एवं जिला विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला पंचायत कार्यालय राजापुर के हाल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा, विशिष्ट अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, डीआईओएस संतोष कुमार मिश्रा, जिला महामंत्री सेवा भारती राज किशोर शिवहरे एवं पैरालीगल वालंटियर विधिक अखिलेश बहादुर सिंह, प्रफुल्ल सिंह एक्साइज इंस्पेक्टर जिला आबकारी विभाग मौजूद रहे। 

कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का स्वागत शिक्षक अशोक सेन एवं प्रभारी प्रिंसिपल पार्वती द्वारा अंगवस्त्र शॉल एवं माल्यार्पण करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सविता यादव द्वारा किया गया। प्रभारी प्रिंसिपल पार्वती द्वारा विद्यालय का विस्तार से व्याख्यान करते हुए कॉलेज और छात्र-छात्राओं की विस्तृत जानकारी दी गई। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजापुर में निजी विद्यालय बिल्डिंग सहित अति आवश्यक मूलभूत संसाधनों, विषय वर्गों के शिक्षकों एवं प्रैक्टिकल लैब की कमी के विषय से अवगत कराते हुए उपस्थित अतिथियों से सहयोग की मांग करते हुए आग्रह किया कि सन 1949 मैं स्थापना के बाद टुकड़े टुकड़ों में विषय वर्ग विद्यालय को मिले फिर भी आज तक स्वयं की बिल्डिंग एवं उपरोक्त संसाधनों के लिए हर किसी की राह उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है विद्यालय। आधुनिक युग में अभी कोई भी संसाधन विद्यालय को नहीं उपलब्ध हुए जिस विद्यालय खुद को गौरवान्वित महसूस करें। प्रिंसिपल द्वारा नशा मुक्ति के लिए छात्राओं को अपने मार्मिक शब्दों से अपील करते हुए अनुसरण करने के लिए आग्रह किया। कहा कि छात्र-छात्राओं को नशे की लत से दूर रहने एवं अपने लक्ष्य को साधने के लिए नशा विसंगति से दूर रहना ही पड़ेगा। घर और समाज को नशा मुक्त में सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका छात्राओं की है। छात्राएं तमाम वाहनों के माध्यम से अपने पिता भाई परिवार को नशा करने से मान सकती हैं यह कोई बहुत बड़ा कार्य नहीं है नशे के कारण ही परिवार में आर्थिक क्षति सबसे पहले आती है जो अपने साथ मांनसिक शारीरिक सामाजिक पीड़ा छोड़ जाती है। यह सभी दंश परिवार को काल के गाल में भी धकेलने का काम करती है। छात्राएं बहन बेटियां जिस दिन चाह लेगीं उसे दिन घर परिवार पूर्ण रूप से नशा मुक्त हो जाएगा। जिस दिन से आप सभी लोग प्रण ले लेंगे यह अभियान हमारा पूर्ण रूप से सार्थक होगा। आगे ऐसे अभियानों के लिए परिश्रम करने की आवश्यकता नहीं होगी। नशे के कारण एक इंसान नहीं एक परिवार का सर्वनाश होता है। आप अपने घर मे या आस पास पड़ोस पर किसी भी प्रकार की हिंसा बच्चों छात्राओं महिलाओं के साथ हो रही हो तो वह हमारी मदद ले सकती हैं।फोन करके हमें सूचित भी कर सकती हैं। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए फ्री न्याय विधिक सेवा उपलब्ध है। लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अपने उद्बबोधन मे समाज में फैल रहे तमाम तरह के व्यसनो से बचने के लिए अनेकों प्रकार की जानकारी दी। नशा हमारे जीवन का सबसे बड़ा नासूर है। इसके परिणाम हमेशा घातक ही होते हैं। मुख्यालय चित्रकूट में चल रहे निशुल्क अभ्युदय कोचिंग एवं पुस्तकालय के विषय में विस्तार से बताते हुए उच्च शिक्षा हेतु तैयारी करने के लिए सभी छात्रों को कोचिंग के लिए आमंत्रित भी किया। जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपने पद के गरिमानुसार तमाम तरह की किस्से कहानियां मानस आदि का उदाहरण देते हुए नशा मुक्ति हेतु सभी छात्राओं शिक्षकों शिक्षकों को प्रेरित किया। इसे भाषण नहीं समझे। इसको गुरु मंत्र समझे। अपने जीवन में उतारे जिससे आपका भविष्य भर ही नहीं ठीक होगा। आपके परिवार, आपके मोहल्ले, आपके जिले, आपके प्रदेश और देश का भी भविष्य उज्जवल होगा। आप लोग ही देश का सुनहरा भविष्य है। जिला आबकारी अधिकारी अखिलेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सरकार शराब नहीं बेचती।सरकार शराब इसलिए लोगों को बेचने का लाइसेंस देती है जिससे कि आप जहरीली शराब बेचने वालों के शिकार होने से बचें। यह सच है कि सरकार को इससे बड़ा रेवेन्यू प्राप्त होता है। इसी रेवेन्यू को इस्तेमाल गरीबों के लिए किया जाता है। जिससे तरह-तरह की निशुल्क सुविधा सरकार दे रही। सोचना तो यह पीने वालों को है। शराब के अलावा समाज में तमाम अनेक प्रकार के नशा सामग्री उपलब्ध है। सरकार उसके लिए तो कोई लाइसेंस नहीं देती। आए दिन हजारों की संख्या में लोग मरते हैं। जैसे आप घर में खाने की सामग्री में अच्छा बुरा देखते हैं, वैसी नजर से भी शराब को देखा जा सकता है। अच्छाई का अनुसरण करें। बुराई को दरकिनार करें। मुख्य अतिथि जिला नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने अपने जीवन काल की घटित घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मैं भी गुटका खाना शुरू कर दिया था मेरी अपनी बहन के द्वारा दांत खाने के बाद 2003 से आज तक गुटखा की तरफ नजर तक नहीं डाली नशा बुरी लत है एक बार पकड़ लेती है तो फिर छोड़ना आसान नहीं है पर नामुमकिन भी नहीं मनुष्य चाहे तो लक्ष्य निर्धारित करते हुए कुछ भी कर सकता है सेवा भारती द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाए जाने के सराहना करते हुए कहा कि यह अपना समय पैसा बर्बाद करके आप लोगों को भाषण देने नहीं आते आपके परिवार को आपको प्रेरित करके सब समझ में जीने के लिए राह दिखाने आते हैं सभी लोगों के वक्तव्य में सिर्फ आप लोगों और आपके परिवार के लोगों के हित के लिए ही उपरोक्त बातें कही गई ह। कॉलेज को एक आरओ वाटर कूलर भी लगाया गया है। विद्यालय में छात्राएं टंकी का गर्म पानी पीने को मजबूर थीं। जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला महामंत्री सेवा भारती सहित सभी अतिथियों से विद्यालय को अपनी स्वयं की बिल्डिंग शीघ्र मिले इसके लिए अपील किया। अतिथियों का  नगर पंचायत राजापुर की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान नशा मुक्ति भारत अभियान के लिए सभी छात्राओं, शिक्षिकाओं एवं उपस्थित अतिथिगणों को जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा शपथ दिलाया गया। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0