बुन्देलखण्ड में संक्रमित मरीजों की संख्या 770 पहुंची, सागर में सर्वाधिक मौतें
बुन्देलखण्ड में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के 14 जनपदों में संक्रमित मरीजों की संख्या 770 पहुंच गई है। इनमें सर्वाधिक संक्रमित मरीजों की मध्य प्रदेश के सागर में हैं जहां अब तक 293 संक्रमित मरीजों में 19 की मौत हो चुकी है। वही उत्तर प्रदेश में जालौन सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज वाला जनपद बन गया है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 148 है और 6 मरीजों की मौत हुई है। मौत के मामले में यूपी का झांसी पहले स्थान पर है जहां एक दर्जन मरीजों की मौत हो चुकी है।
जब देश के अन्य हिस्सों में कोरोनावायरस ने दस्तक दी थी, तब बुन्देलखण्ड में एक भी मरीज नहीं था। लॉकडाउन लगने के 1 महीने तक बुन्देलखण्ड में कहीं भी मरीज नहीं पाए गए, इसके मई के शुरुआत में बांदा में कोरोना ने दस्तक दी और फिर जालौन में कोरोना वायरस की का मामला आया यहां एक डॉक्टर के संक्रमित होने से मरीजों की संख्या बढ़ती गई। इस जिले में मात्र 10 दिनों के अंतराल में संक्रमित मरीजों की संख्या 50 पार कर गई थी। इसी तरह बुन्देलखण्ड के 4 जनपदों में कोरोना वायरस के मामले देखते ही देखते बढ़ते चले गए। इनमें झांसी, जालौन, महोबा और चित्रकूट शामिल है, उत्तर प्रदेश के हिस्से में इस समय जालौन में संक्रमित मरीजों की संख्या 148 है एक्टिव केस 69 हैं ,झांसी में 112 और एक्टिव के 46 हैं, चित्रकूट में 90 और एक्टिव 18 है, हमीरपुर में 69 केस है, एक्टिव केस 30 हैं।
यह भी पढ़ें : पतंजलि ने लांच की कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा
बांदा में 42 केसो मे 11 सक्रिय है। ललितपुर में 5 केसो में 2 एक्टिव हैं और महोबा में संक्रमित मरीजों की संख्या 53 और एक्टिव 31 है।कुल मिलाकर यूपी के 7 जिलों में मरीजों की संख्या 320 है जबकि एक्टिव केसों की संख्या 207 है। इन सातों जिलों में अब तक इस बीमारी की चपेट में 23 लोग अपनी जान गवां चुके है।
वहीं मध्य प्रदेश के हिस्से में सागर में 293 संक्रमित मरीज हैं एक्टिव केस 56 है,छतरपुर में 53 संक्रमित और एक्टिव आठ हैं। दमोह में 30 संक्रमित तीन एक्टिव केस है। टीकमगढ़ में 29 और एक्टिव 14 है पन्ना में 26 संक्रमित और 5 एक्टिव है। निवाड़ी में कुल 8 संक्रमित मरीज हैं और इतने ही एक्टिव है। दतिया में 21 मरीज हैं, यहां सभी ठीक हो चुके हैं।मध्य प्रदेश के सभी सातों जनपदों में 44 मरीजों की मौत हुई है।