ब्राजील के राष्ट्रपति ने भारत की वैक्सीन को बताया संजीवनी बूटी
भारत से कोरोना वायरस वैक्सीन की 20 लाख खुराक मिलने के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने खुशी..
भारत से कोरोना वायरस वैक्सीन की 20 लाख खुराक मिलने के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने खुशी का इजहार किया है।
उन्होंने भगवान हनुमान की संजीवनी बूटी लेकर जाते हुए तस्वीर ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत का आभार जताया है। भारत अपने कई मित्र देशों को लगातार कोरोना वायरस वैक्सीन की सप्लाई कर रहा है।
इससे पहले कई देशों की मांग पर भारत ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की टेबलेट्स को भी भेजा था। उन्होंने लिखा कि वैश्विक बाधा को दूर करने के प्रयासों में शामिल एक महान भागीदार को पाकर ब्राजील सम्मानित महसूस कर रहा है। भारत से ब्राजील वैक्सीन का निर्यात कर हमारी सहायता करने के लिए धन्यवाद।
यह भी पढ़ें - पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,545 नए मामले, 163 लोगों की मौत
उन्होंने हिंदी में भी 'धन्यवाद' लिखकर भारत के प्रति अपना समर्थन जताया है। भारत कोरोना वायरस महामारी से निपटने में अपने पड़ोसी देशों के साथ मित्र देशों को भी दिल खोलकर मदद कर रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 22 जनवरी तक भारत ने विभिन्न देशों को कोविशील्ड की 1.417 करोड़ खुराक पहुंचाई है।
इसमें भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यामांर और सेशेल्स शामिल हैं। इनके अलावा भारत ने ब्राजील और मोरक्को सहित दुनिया के कई देशों को वैक्सीन सप्लाई कर रहा है।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को तड़के ही मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से एयर इंडिया के विमान द्वारा तीनों देशों को वैक्सीन भेज दी गई है।
यह भी पढ़ें - खुफिया कैमरों पर चीन के डॉक्टरों ने खोली पोल, जानलेवा वायरस पर झूठ बोलने का था दबाव
जिसमें मॉरीशस को एक लाख, म्यांमार को 15 लाख और सेशेल्स को 50 हजार वैक्सीन की खुराक भेजी गई है। बता दें कि इससे पहले भारत अपने पड़ोसी देश भूटान, मालदीव, बांग्लादेश और नेपाल को भी उपहार स्वरूप कोरोना वैक्सीन की पहली खेप भेज चुका है।
जिसमें बांग्लादेश को कोविडशील्ड वैक्सीन की 20 लाख, नेपाल को 10 लाख, भूटान को डेढ़ लाख, मालदीव को एक लाख खुराक दी गई है। भारत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में ब्राजील की मांग पर हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की लाखों गोलियों को भी भेजा था।
तब भी जेयर बोलसोनारो ने भारत की तारीफ की थी। उन्होंने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन को लेकर कहा था कि यह दवा कोरोना के खिलाफ असरदार है। बोलसोनारो ने तो कोरोना संक्रमित होने के बाद हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा खाते हुए अपनी तस्वीर भी पोस्ट की थी।
यह भी पढ़ें - हमीरपुर में 307 स्वास्थ्य कर्मियों ने नहीं लगवाये टीके
Thank you President @jairbolsonaro. The India-Brazil partnership is stronger than ever in these challenging times.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 10, 2020
India is committed to contribute to humanity's fight against this pandemic. https://t.co/uIKmvXPUo7