सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत, तीन सौ इंजीनियरिंग कॉलेज के लाखों छात्रों का खतरा टला

सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने उत्तर प्रदेश के लगभग तीन सौ इंजीनियरिंग कॉलेज, लाखों छात्रों और डॉ एपीजे अब्दुल कलाम....

Sep 6, 2023 - 09:09
Sep 6, 2023 - 10:12
 0  1
सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत, तीन सौ इंजीनियरिंग कॉलेज के लाखों छात्रों का खतरा टला

सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने उत्तर प्रदेश के लगभग सात सौ उनचास इंजीनियरिंग कॉलेज, लाखों छात्रों और डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश को बड़ी राहत दी है। अब सत्र शून्य होने का खतरा टल गया है। करीब डेढ़ महीने से रुकी काउंसिलिंग हो सकेगी. नए छात्रों को एडमिशन मिल सकेगा। कॉलेजेज की संबद्धता भी जारी रहेगी, मतलब एकेटीयू पत्र जारी कर सकेगा।749 शिक्षण संस्थानों का एकेटीयू से संबद्धता न होने के कारण अभी तक प्रवेश काउंसिलिंग शुरू नही हो सकी हैं। इसके चलते डेढ़ लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का भविष्य अधर में था। इससे पहले उच्चतम अदालत ने एकेटीयू की पहले की याचिका को खारिज कर दिया था। अब निर्णय आने के साथ ही काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। शासन की तरफ से भी संबद्धता प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाएगीै।

यह भी पढ़ें-बुन्देलखण्ड में आज से तीन दिन तक बारिश के आसार, जानें बांदा सहित कहां झूमकर बरसेंगे बादल

यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश संबद्ध इंजीनियरिंग कॉलेजों को संबद्धता लेटर समय से जारी नहीं कर पाया यह पत्र हर साल जारी करने का नियम है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने इसके लिए 31 जुलाई की तारीख तय की है। देश के बाकी सभी विश्वविद्यालय ऐसा करने में सफल रहे। संबद्धता लेटर जारी न होने का असर सीधा एडमिशन प्रॉसेस पर पड़ा।

यह भी पढ़ें-इस युवक के साथ पशुओं जैसा सुलूक, हाथ पांव में जंजीर बांधकर घसीटा

करीब 43 हजार स्टूडेंट्स ने बीटेक में एडमिशन के लिए खुद को पंजीकृत किया था लेकिन उसके बाद प्रॉसेस आगे नहीं बढ़ पाया। सत्र शून्य होने का खतरा आने के बाद एकेटीयू ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। बीते 21 अगस्त को उनकी याचिका सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने खारिज कर दी। संकट में फंसे ऑफिसर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की शरण में गए, शासन भी सक्रिय हुआ।

यह भी पढ़ें-अब दमोह में फिल्म फेस्टिवल की तैयारी,मिलेगी नई पहचान

सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करने की तैयारी के बीच मिसलिनियस बेंच ने बीते सोमवार मामला स्वीकार कर लिया। बुधवार को सुनवाई की तारीख तय हुई। वकीलों ने चार लाख छात्रों के भविष्य का हवाला दिया तो कोर्ट ने राहत दे दी। अब इसके औपचारिक आदेश शाम तक जारी होने की पूरी संभावना है। इसके बाद एकेटीयू की जिम्मेदारी यह बनेगी कि वह फटाफट सभी एलीजिबल कॉलेज को संबद्धता पत्र जारी करें। समानांतर रूप से एडमिशन के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया तेज करें। उम्मीद की जानी चाहिए कि अब एकेटीयू किसी भी तरह की हीलाहवाली नहीं करेगा।सर्वाेच्च अदालत के इस फैसले से बड़ी राहत निजी कॉलेजों को मिली है, क्योंकि उन्होंने एडमिशन ले रखा है। काउंसिलिंग से भी बच्चे उनके यहां एडमिशन लेते हैं। सेशन जरूर लेट होगा लेकिन अब एडमिशन के लिए धरना-प्रदर्शन की नौबत नहीं आएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0